PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को गर्मी दिखानी पड़ी भारी, पाकिस्तानी ऑलराउंडर की जेब हुई ढीली

Khushdil Shah fined: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए पाकिस्तान के ऑलराउंडर खुशदिल शाह पर मैच फीस का 50 फीसदी का जुर्माना लगाया गया। वो न्यूजीलैंड के गेंदबाज फॉल्क्स से टकरा गए थे।

Updated On 2025-03-19 12:51:00 IST
khusdil shah zakary foulkes

Khushdil Shah fined: पाकिस्तान के ऑलराउंडर खुशदिल शाह पर पहले टी20 मुकाबले में आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के चलते मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही उन्हें तीन डिमेरिट पॉइंट्स भी दिए गए हैं। यह घटना न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टी20 मुकाबले के दौरान घटी थी।

ये घटना पाकिस्तान की पारी के 8वें ओवर में हुई थी, जब खुशदिल शाह ने फॉल्क्स की तीसरी गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला और रन लेने दौड़े। रन लेते समय खुशदिल का कंधा गेंदबाज फॉल्क्स से टकरा गया, जो उस समय बैक टर्न कर चुके थे। अंपायर ने तुरंत खुशदिल को बुलाकर उन्हें चेतावनी दी। बाद में मैच रेफरी जैफ क्रो ने जुर्माने और डिमेरिट पॉइंट्स का फैसला सुनाया। खुशदिल शाह ने अंपायर और रेफरी द्वारा लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

पहले टी20 में खुशदिल ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 32 रन बनाए थे, लेकिन बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके और पूरी टीम महज 91 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में न्यूजीलैंड के ओपनर टिम सिफर्ट और फिन एलन ने केवल 10.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर न्यूजीलैंड को 1-0 की बढ़त दिला दी और इसके बाद मंगलवार को न्यूजीलैंड ने दूसरा टी20 भी 5 विकेट से जीत लिया। 

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इस दौरे के लिए एक नए लुक वाली टीम चुनी है। बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान को ड्रॉप कर टीम में हाई-रिस्क रणनीति अपनाई जा रही है। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। 

Similar News