IND vs ENG, Cuttack ODI: कटक में फ्लडलाइट ने रोका खेल, फिर भी नहीं टूटी रोहित-शुबमन की लय  

IND vs ENG, Cuttack ODI: कटक के बाराबाती स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा वनडे खेला जा रहा, जहां फ्लडलाइट ने भारतीय पारी का आधा घंटा बर्बाद कर दिया।

Updated On 2025-02-09 22:38:00 IST
IND vs ENG Cuttack ODI Floodlight Shut Down For Half Hour

IND vs ENG, Cuttack ODI: कटक के बाराबाती स्टेडियम में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। 305 रन के लक्ष्य को भारत ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय पारी के 7वें ओवर में फ्लडलाइट खराब हो गई। इससे करीब डेढ़ घंटे का खेल खराब हो गया। 

जब भारत का स्कोर 48/0 पर था, तब लगभग आधे घंटे के रुकावट के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले की तरह शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। जैसे ही खेल फिर से शुरू हुआ, रोहित ने महज 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिसमें से 40 रन (4 छक्के और 4 चौके) से बनाए। रोहित यही नहीं रुके। उन्होंने अपने वनडे करियर का 32वां शतक भी लगाया। रोहित ने छक्का लगाकर सेंचुरी पूरी की। 

भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 119 रन और शुबमन गिल ने 60 रन बनाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 44 और अक्षर पटेल ने 41 रन की पारी खेली। विराट कोहली 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल भी 10 रन बनाकर चलते बने। अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने मिलकर भारत को जीत दिला दी।    

Similar News