IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच टी20 मैच, मेहमान टीम एक जीत को तरस रही; क्या कर पाएगी पलटवार
IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला शाम 7 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होगा। भारत की कोशिश होगी कि इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा किया जाए। वहीं, बांग्लादेश की टीम इस मैच को जीतकर भारत में कम से कम एक मैच जीतने का सपना देख रही है। अभी तक टीम इंडिया ने बांग्लादेश को यह मौका नहीं दिया है।
भारतीय टीम जबरदस्त फॉर्म में
भारतीय टीम जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। बैटिंग हो या बॉलिंग। खेल के हर विभाग में टीम इंडिया, बांग्लादेश पर भारी पड़ी है। बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, संजु सैमसन, नीतीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह जैसे बैटर टीम में है। यह विश्व में टी20 की सबसे मजबूत बैटिंग लाइनअप है।
इधर, गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह का कमाल सभी देख चुके हैं। उनकी पावरप्ले में विकेट चटकाने की कला टीम को मजबूती प्रदान करती है। पिछले मैच में मयंक यादव ने अपनी रफ्तार से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था, लेकिन इस मैच में उन्हें आराम दिया जा सकता है। उनके स्थान पर टीम मैनेजमेंट हर्षित राणा को खिला सकती है। इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी पहले जैसे रह सकती है।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
बांग्लादेश की प्लेइंग 11
परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहिद हृदोय, महमुदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान