Duleep Trophy: सूर्या और गिल ने शुरू की दलीप ट्रॉफी की तैयारी; देखें लेटेस्ट PHOTOS

Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी में भारत के कई बड़े क्रिकेटर्स खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को इससे आराम मिला है।

By :  Desk
Updated On 2024-08-26 21:11:00 IST
सूर्या और गिल ने शुरू की दलीप ट्रॉफी की तैयारी।

Duleep Trophy. 5 सितंबर से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए क्रिकेटर्स ने अपनी कमर कस ली है। इस बार सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे जैसे बड़े प्लेयर्स भी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे।

सूर्या ने शुरू की तैयारी
सूर्यकुमार यादव पिछले दिनों इंग्लैंड में परिवार के साथ घूमते नजर आए थे। वह अब मुंबई पहुंच गए हैं और वानखेड़े स्टेडियम में प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया है। उनका एक फोटो सामने आया, जिसमें वह बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आए।

गिल ने भी तैयारी शुरू की
सूर्या के साथ शुभमन गिल ने भी दलीप ट्रॉफी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। वह टीम ए की कप्तानी करने वाले हैं, जिसमें केएल राहुल भी खेलते नजर आएंगे। पिछले दिनों राहुल की भी एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वह प्रैक्टिस कर रहे थे।

Similar News