CSK Retain Players: किसे रिटेन करेगी चेन्नई सुपर किंग्स? भारतीय दिग्गज ने कर दिया खुलासा

IPL Retention: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों को अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है। जिसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है।

By :  Desk
Updated On 2024-10-03 00:41:00 IST
CSK

IPL रिटेंशन की तारीखें करीब आते ही इस बात की अटकलें भी तेज हो गई हैं कि टीमें किन प्लेयर्स को रिलीज करेंगी और किन्हें रिटेन करेंगी। साथ ही यह भी मुद्दा गरमाया हुआ है कि टीमें किन प्लेयर्स को ऑक्शन में राइट टु मैच कार्ड के जरिए स्क्वॉड में शामिल करेंगी। टीम इंडिया के दिग्गज अजय जडेजा ने बताया कि 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स किन प्लेयर्स को रिटेन करेंगी। 

1. ऋतुराज गायकवाड 
चेन्नई सुपर किंग्स की पिछले सीजन ही कप्तानी संभालने वाले ऋतुराज गायकवाड को CSK कन्फर्म ही रिटेन करेगी। गायकवाड की कप्तानी में टीम पिछले सीजन प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी, टीम ने 2023 में खिताब जीता था। गायकवाड ने 66 IPL मैचों में 2380 रन बनाए हैं। इनमें 2 सेंचुरी 18 फिफ्टी शामिल हैं। 

2. रवींद्र जडेजा 
CSK को 2023 का IPL जिताने वाले रवींद्र जडेजा को टीम 18 करोड़ रुपए में रिटेन कर सकती है। जडेजा CSK के सबसे जरूरी खिलाड़ी हैं, जिनकी मौजूदगी में टीम ने 2018, 2021 और 2023 के IPL खिताब जीते। जडेजा ने 240 IPL मैचों में 2959 रन बनाने के साथ 160 विकेट भी लिए हैं। 

3. एमएस धोनी 
चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार IPL का खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी को टीम इस बार अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन करेगी। जिसमें 4 करोड़ रुपए का ही खर्च आएगा। धोनी ने 264 मैचों में 5343 रन बनाए हैं। इनमें 24 फिफ्टी भी शामिल हैं। 

4. मथीश पथिराना 
श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीश पथिराना चेन्नई के उभरते हुए खिलाड़ी हैं। उन्होंने टीम के लिए 20 मैचों में महज 7.88 की इकोनॉमी से रन खर्च कर 34 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन उन्होंने 6 मैचों में 13 विकेट लिए थे। वहीं जब टीम चैंपियन बनी थी, तब उन्होंने 12 मुकाबलों में 19 विकेट अपने नाम किए थे। 

Similar News