Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को मिली 'क्लीन चिट', अब मैदान में दोगुनी ताकत दिखा पाएंगे

Shakib Al Hasan cleared to bowl: शाकिब अल हसन ने गेंदबाजी एक्शन री-असेसमेंट टेस्ट पास कर लिया और दोबारा गेंदबाजी के लिए फिट घोषित हो गए हैं।

Updated On 2025-03-20 12:45:00 IST
shakib al hasan

Shakib Al Hasan cleared to bowl: बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने आखिरकार गेंदबाजी एक्शन री-असेसमेंट टेस्ट पास कर लिया। अब वो दोबारा गेंदबाजी कर सकेंगे। लंबे समय से उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर विवाद था और 2 बार टेस्ट में फेल होने के कारण उनके गेंदबाजी करने पर रोक लगा दी गई थी। इस वजह से वे हाल ही में खत्म हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाए थे। लेकिन तीसरी बार में उन्होंने क्लीन चिट हासिल कर ली और अब फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं।

शाकिब का गेंदबाजी एक्शन सबसे पहले इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप के दौरान सवालों के घेरे में आया था। सितंबर 2024 में सरे की ओर से खेलते हुए समरसेट के खिलाफ मैच में अंपायरों ने उनके एक्शन को अवैध करार दिया था। इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उनके गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। शाकिब ने पहले इंग्लैंड और फिर भारत में दो बार री-असेसमेंट टेस्ट दिए लेकिन दोनों में नाकाम रहे। इससे उनके करियर पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया था।

शाकिब ने खुद दी खुशखबरी
अब शाकिब ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने तीसरी बार री-असेसमेंट टेस्ट पास कर लिया। एक बयान में उन्होंने कहा, 'हां, खबर सही है। मैं गेंदबाजी के लिए क्लियर हो गया हूं।' हालांकि, इससे पहले शाकिब ने चैंपियंस ट्रॉफी को अपना फेयरवेल टूर्नामेंट बनाने का मन बनाया था, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें केवल बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल नहीं किया और वे टूर्नामेंट से बाहर रह गए।

करियर का अंत या नई शुरुआत?
शाकिब पहले ही संकेत दे चुके हैं कि उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिया। उन्होंने नवंबर 2024 में कहा था कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में अपना आखिरी टेस्ट खेलेंगे, लेकिन बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल और उनके खिलाफ विरोध के चलते वे सीरीज के लिए ढाका नहीं पहुंचे। अब देखना दिलचस्प होगा कि ODI वर्ल्ड कप 2027 में दो साल बाकी हैं, ऐसे में शाकिब अपने करियर को आगे बढ़ाते हैं या नहीं।

Similar News