lords test: 'कहां गया बैजबॉल...कितनी बोरिंग क्रिकेट' गिल-सिराज ने इंग्लैंड की घनघोर बेइज्जती की

mohammed Siraj joe root sledging: लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों के खिलाफ जमकर स्लेजिंग की।

Updated On 2025-07-11 12:57:00 IST

mohammed siraj joe root sledging

mohammed Siraj joe root sledging: लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 83 ओवर बल्लेबाजी की और 251 रन ही जोड़े। बैजबॉल कहीं नजर नहीं आया। केवल 3 के रन रेट से इंग्लैंड ने रन जोड़े। पिछले टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड के तेवर ठंडे पड़ गए और जिस बैजबॉल के सहारे उसने बड़ी-बड़ी टीमों की छुट्टी की थी, उसे दरकिनार कर इंग्लैंड परंपरागत टेस्ट क्रिकेट खेलता नजर आया।

पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को एंटी-बैजबॉल डे करार दिया और शायद वो गलत नहीं थे। जो रूट 99 रन पर नाबाद हैं और उनके साथ बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर टिके। इंग्लैंड ने दिनभर धीमा लेकिन संयमित खेल दिखाया।

दूसरे सत्र में तो एक समय ऐसा आया जब इंग्लिश बल्लेबाजों ने लगातार 28 गेंदों तक कोई रन नहीं बनाया। जब आखिरकार एक सिंगल लिया गया, तो लॉर्ड्स के दर्शकों ने तालियों से बल्लेबाजों का स्वागत किया।

इसी धीमे खेल के बीच भारतीय खिलाड़ियों ने भी चालाकी और चुटकी ली। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जब जो रूट को बार-बार बीट किया, तो ओवर के अंत में मजाकिया अंदाज़ में पूछा कि कहां है बैजबॉल, बैजबॉल...दिखातो तो सही।

वहीं कप्तान शुभमन गिल भी पीछे नहीं रहे। इंग्लिश बल्लेबाजों की सुस्त बल्लेबाज़ी पर गिल ने भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जमकर स्लेज किया। गिल ने कहा, 'नो मोर एंटरटेनिंग क्रिकेट। वेलकम बैक टू बोरिंग टेस्ट क्रिकेट, बॉयज।'

भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने पहली बार लॉर्ड्स टेस्ट में अपनी गेंदबाज़ी से सबका ध्यान खींचा। उन्होंने बेन डकेट (23) और जैक क्रॉली (18) को एक ही ओवर में आउट किया। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने ओली पोप को पवेलियन भेजा और जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रुक को क्लीन बोल्ड कर दिया।

इस मुकाबले में दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किए हैं। इंग्लैंड ने जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है, जो चार साल बाद टेस्ट में लौटे हैं। वहीं भारत ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह बुमराह को वापस बुलाया। दूसरे दिन भारत की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द रूट और स्टोक्स की जोड़ी को तोड़ा जाए, ताकि इंग्लैंड को कम स्कोर पर रोका जा सके।

Tags:    

Similar News