Mohammed Shami: 2 मैच में 15 विकेट...मोहम्मद शमी ने अगरकर को दिया मुंहतोड़ जवाब, क्या टेस्ट टीम में वापसी होगी?

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी का रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने अबतक 2 मैच में 15 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सेलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है।

Updated On 2025-10-28 16:18:00 IST

Mohammed Shami ranji trophy 2025: मोहम्मद शमी का रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन जारी है। 

Mohammed Shami ranji trophy: मोहम्मद शमी ने रेड बॉल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है और ये बताया है कि उनमें अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलने की भूख बाकी है। रणजी ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से खेल रहे शमी ने 2 मैच में 15 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर को जोरदार जवाब दिया है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए अपना दावा ठोक दिया है।

ईडन गार्डन्स में गुजरात के खिलाफ बंगाल के हालिया मैच में शमी ने तेज गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और मैच में आठ विकेट लेकर अपनी टीम को 141 ​​रनों से जीत दिलाई। 35 साल के इस खिलाड़ी ने दूसरी पारी में 10 ओवर में 38 रन देकर पांच विकेट के साथ गुजरात की बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया और अंतिम दिन 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्हें 185 रनों पर समेट दिया। इससे पहले, उन्होंने पहली पारी में 44 रन देकर 3 विकेट लिए थे और जीत की नींव रखी थी।

यह प्रदर्शन उत्तराखंड के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद आया है, जहाँ उन्होंने सात विकेट लेकर बंगाल को आठ विकेट से जीत दिलाई थी। दो मैचों में 15 विकेट लेकर, शमी अब इस सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में जम्मू-कश्मीर के औकिब नबी डार (17) और सर्विसेज़ के अर्जुन शर्मा (16) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

शमी ने भारत के लिए आखिरी बार इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हिस्सा लिया था और उसके बाद से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं। शमी ने पिछला टेस्ट मैच 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में था। 

इस सीनियर पेसर का हालिया फॉर्म राष्ट्रीय चयनकर्ताओं, खासकर अध्यक्ष अजीत अगरकर, की बातों का सीधा जवाब लगता है, जिन्होंने हाल ही में कहा था कि शमी को टीम में वापसी के लिए विचार किए जाने से पहले उन्हें और खेलने का मौका देना होगा। इस गेंदबाज ने आत्मविश्वास से जवाब देते हुए कहा था कि उसे जो कहना है कहने दो। आपने देखा है कि मैंने कैसी गेंदबाजी की। यह सब आपकी आंखों के सामने है।

Tags:    

Similar News