kl rahul century: केएल राहुल बने संकटमोचक, 4 साल बाद लॉर्ड्स में ठोकी सेंचुरी, बतौर ओपनर 9वां शतक
kl rahul century: केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन अपनी सेंचुरी पूरी की। ये राहुल का 10वां टेस्ट शतक है।
kl rahul century: केएल राहुल ने लॉर्ड्स में दूसरी बार सैकड़ा जमाया।
kl rahul century: केएल राहुल लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के लिए संकटमोचक साबित हुए। उन्होंने मैच के तीसरे दिन शतक पूरा किया। ये टेस्ट क्रिकेट में उनका 10वां शतक है। वहीं, लॉर्ड्स में राहुल ने दूसरी बार सेंचुरी जमाई है। इससे पहले, 2021 में राहुल ने सैकड़ा जमाया था, तब भारत टेस्ट मैच जीता था।
लॉर्ड्स में राहुल ने 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। बता दें कि राहुल ने 10 टेस्ट सेंचुरी में से 9 बतौर ओपनर ही ठोकी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बतौर सलामी बल्लेबाज उनका रिकॉर्ड कितना अच्छा है। लॉर्ड्स में राहुल का पिछला शतक भी पारी की शुरुआत करते हुए ही आया था।
राहुल शतक पूरा करते ही आउट हो गए। उन्होंने 177 गेंद में 100 रन बनाए। इस पारी में राहुल ने 13 चौके मारे। उन्होंने चौथे विकेट के लिए पंत के साथ 141 रन की साझेदारी की। धैर्य की परीक्षा लेने वाली वाली पिच पर, राहुल डटे रहे और 176 गेंदों में शतक जड़कर दिलीप वेंगसरकर के बाद लॉर्ड्स में एक से अधिक शतक लगाने वाले भारतीय बने। यह ज़बरदस्त पारी थी और राहुल का नाम 4 साल बाद फिर लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर आ गया।
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत राहुल ने पिछले दिन ऋषभ पंत के साथ की साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए की। हालांकि, टीम इंडिया को तब झटका लगा, जब पहले सेशन की आखिरी गेंद पर एक गड़बड़ी के कारण राहुल-पंत की 141 रन की साझेदारी टूट गई। राहुल के संभावित शतक ने रन आउट होने में काफी हद तक भूमिका निभाई, क्योंकि लंच से पहले आखिरी ओवर में चार गेंदें शेष रहते हुए बल्लेबाज 98 रन पर था। राहुल को स्ट्राइक पर वापस लाने के प्रयास में पंत ने एक जोखिम भरा सिंगल लेने की कोशिश की और इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के शानदार डायरेक्ट हिट के कारण समय पर नॉन-स्ट्राइकर एंड तक पहुंचने में नाकाम रहे।
शतक पूरा करने तक, केएल राहुल वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़कर SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर बन गए थे। इस लिस्ट में उनसे आगे केवल सुनील गावस्कर हैं। राहुल का इस मैदान पर पहला शतक टीम के पिछले टेस्ट दौरे पर आया था, जब उन्होंने 250 गेंदों पर 129 रन की पारी खेली थी। उस मौके पर भी उन्होंने भारतीय पारी की शुरुआत की थी। भारत ने वह टेस्ट 151 रन से जीता था।