MLC 2025 Final: 38 के पोलार्ड ने 22 गेंद में पलटा पासा, सुपर किंग्स को हराकर मुंबई को फाइनल में पहुंचाया
miny vs tsk mlc 2025: कायरान पोलार्ड की तूफानी पारी के दम पर MI न्यूयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट के क्वालिफायर-2 में टेक्सास सुपर किंग्स को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। पोलार्ड ने 22 गेंद में 47 रन ठोके।
miny vs tsk: कायरान पोलार्ड ने MI न्यूयॉर्क को मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में पहुंचाया।
miny vs tsk mlc 2025: कायरान पोलार्ड का बल्ला जब चलता है, तो मैच की तस्वीर बदलनी तय होती है, ऐसा ही कुछ डलास में मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025 Qualifier-2) के क्वालीफायर-2 में देखने को मिला। जहां पोलार्ड ने 22 गेंदों में नाबाद 47 रन ठोककर MI न्यूयॉर्क को फाइनल में पहुंचा दिया। अब खिताबी मुकाबले में MI न्यूयॉर्क की टक्कर वॉशिंगटन फ्रीडम से होगी।
MI न्यूयॉर्क को 167 रन का टारगेट मिला था लेकिन शुरुआत में ही क्विंटन डी कॉक और माइकल ब्रेसवेल सस्ते में निपट गए। सातवें ओवर तक MINY का स्कोर सिर्फ 43/2 था। मोनांक पटेल थोड़ा टिके लेकिन उनका स्ट्राइक रेट करीब 120 ही रहा। जैसे ही मोनांक 49 रन बनाकर आउट हुए, स्कोर था 83 रन और 13 ओवर हो चुके थे। यहां से टीम को चाहिए था एक स्पीड ब्रेकर तोड़ने वाला बल्लेबाज और तब मैदान में उतरे 38 साल के पोलार्ड
पोलार्ड ने MI न्यूयॉर्क को फाइनल में पहुंचाया
पहली ही गेंद पर उन्होंने नूर अहमद को 100 मीटर लंबा छक्का जड़ा। इसके बाद मानो पूरा गेम पलट गया। हालांकि टेक्सस सुपर किंग्स (TSK) ने भी हार नहीं मानी। 16 ओवर के बाद भी रन रेट 12.50 बना हुआ था। लेकिन फिर आया वो ओवर जिसने TSK की उम्मीदें तोड़ दीं। ज़िया-उल-हक गेंदबाज़ी पर आए और पोलार्ड ने चौके-छक्कों की बरसात कर 23 रन ठोक डाले।
पोलार्ड-पूरन की जोड़ी चमकी
बाकी काम पूरन ने कर दिया। उन्होंने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर तीसरा छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। पूरन 36 गेंदों पर 52* और पोलार्ड 22 गेंदों पर 47* रन बनाकर नाबाद लौटे। MI न्यूयॉर्क अब फाइनल में वाशिंगटन फ्रीडम से भिड़ेगी। लीग स्टेज में सिर्फ 10 में 3 मैच जीतकर वे प्लेऑफ तक पहुंचे थे और अब सीधे फाइनल में हैं।
अगर बात करें TSK की बल्लेबाजी की, तो शुरुआत बेहद खराब रही। स्मित पटेल, साईतेजा, शुभम रंजन और मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे। फाफ डु प्लेसी ने 42 गेंदों में 59 रन बनाकर टीम को संभाला। उनके आउट होने के बाद डोनोवन फेरेरा (32*) और अकील होसीन (55*) ने 45 गेंदों में 81 रनों की साझेदारी कर टीम को 166/5 तक पहुंचाया। लेकिन पोलार्ड-पूरन की जोड़ी ने यह मेहनत बेकार कर दी।
पोलार्ड भले ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच बन गए हों लेकिन MLC में उनका बल्ला अब भी आग उगलता है।