PAK vs SA Test: पाकिस्तान ने 17 रन में गंवाए 5 विकेट, पहली पारी में 333 पर ऑल आउट, केशव ने झटके 7 विकेट

Pakistan vs south Africa test: रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान की पहली पारी 333 पर सिमटी। आखिरी 5 विकेट सिर्फ 17 रन पर गिरे। केशव महाराज ने गेंद से कहर ढाया और 7 विकेट झटके।

Updated On 2025-10-21 14:20:00 IST

केशव महाराज ने रावलपिंडी टेस्ट में 7 विकेट झटके। 

Pakistan vs south Africa test: पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी एक बार फिर ढह गई। रावलपिंडी टेस्ट के दूसरे दिन सुबह पाकिस्तान की पारी 333 रन पर सिमट गई, और आखिरी 5 विकेट 17 रन के अंदर गिर गए। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए सुबह के सभी 5 विकेट झटके। उन्होंने इस तरह पारी में कुल 7 विकेट झटके और पाकिस्तान की मजबूत होती पारी को मिनटों में धराशायी कर दिया।

पहले सत्र की शुरुआत पाकिस्तान के लिए उम्मीदों भरी रही थी। सलमान अली आगा और सऊद शकील ने छठे विकेट के लिए तेज़ 57 रन जोड़े और टीम को 300 के पार पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाज़ों ने संभलकर खेलते हुए स्पिनरों को बखूबी हैंडल किया। रबाडा की शुरुआती स्पेल को उन्होंने आसानी से झेला और लग रहा था कि पाकिस्तान एक बार फिर मज़बूत स्थिति में पहुंच जाएगा।

पाकिस्तान ने 17 रन में गंवाए 7 विकेट

लेकिन इसके बाद सबकुछ बदल गया और वो भी 3 ओवर में। महाराज ने अपनी शानदार लाइन-लेंथ और विविधता से पाकिस्तान को पस्त कर दिया। पहले उन्होंने एक तेज़ आर्म बॉल से सलमान अली आगा को एलबीडब्ल्यू आउट किया, जो टर्न की उम्मीद में फंस गए। अगले ही ओवर में सऊद शकील स्लिप में कैच थमा बैठे।

केशव ने 7 विकेट झटके

इसके बाद तो पाकिस्तान की निचली क्रम की बल्लेबाज़ी जैसे ढह गई। शाहीन अफरीदी ने मिडविकेट के ऊपर से शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके स्टंप्स बिखेर गई। फिर महाराज ने सजिद खान और आसिफ अफरीदी को भी जल्दी निपटा दिया।

सिर्फ़ आधे घंटे के अंदर पाकिस्तान का पूरा निचला क्रम पवेलियन लौट गया और एक मज़बूत स्थिति हाथ से निकल गई। इस शानदार स्पेल के बाद दक्षिण अफ्रीका को लंच से पहले तीन ओवर खेलने मिले, जिन्हें ऐडन मार्करम और रयान रिकेलटन ने बिना किसी नुकसान के खत्म किया। केशव महाराज ने साबित कर दिया कि क्यों उन्हें एशियाई परिस्थितियों में भी सबसे असरदार स्पिन गेंदबाजों में गिना जाता है।

Tags:    

Similar News