india's playing xi: जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी, एक बैटर के लिए आखिरी मौका, जानें लॉर्ड्स में कैसी हो सकती भारतीय प्लेइंग-11?
india's playing 11 vs england: भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग-11 में वापसी होगी। इसके अलावा भी कुछ बदलाव हो सकते हैं।
India's Likely Playing xi vs england: भारत की लॉर्ड्स टेस्ट में कैसी होगी प्लेइंग-11
india's playing 11 vs england: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अब तीसरे टेस्ट के लिए लॉर्ड्स पहुंच चुकी। 10 जुलाई से शुरू हो रहे इस मुकाबले में भारत जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा। भारत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रन से हराया था। ये रन के लिहाज से भारत की विदेश में सबसे बड़ी जीत थी। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी।
इस जीत में कप्तान शुभमन गिल की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने 2 मैचों में अब तक 585 रन बना लिए हैं, जिसमें तीन शतक (269 और 161) शामिल हैं। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने कमाल करते हुए 20 में से 16 विकेट चटकाए।
बुमराह की लॉर्ड्स टेस्ट में वापसी तय
शुभमन गिल ने खुद पुष्टि की है कि लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी। हालांकि, आकाश दीप के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें बाहर करना मुश्किल होगा।इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रसिद्ध कृष्णा की जगह बुमराह को टीम में शामिल किया जाएगा।
बुमराह ने 2021 में लॉर्ड्स में खेलते हुए 3 विकेट लिए थे और मोहम्मद शमी के साथ आखिरी विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को चौंकाया था। इस बार वे लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड में नाम दर्ज कराने के इरादे से उतरेंगे।
क्या वॉशिंगटन बाहर होंगे?
लॉर्ड्स की हरी और उछाल भरी पिच को देखते हुए संभावना है कि वॉशिंगटन सुंदर को आराम दिया जाए। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी उपयोगी विकल्प हैं। कोचगौतम गंभीर की रणनीति के अनुसार एक और तेज़ गेंदबाज़ या फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर को तरजीह दी जा सकती है।
करुण नायर के लिए आखिरी मौका?
3 साल पहले सोशल मीडिया पर एक और मौका देने की गुहार लगाने वाले करुण नायर को इंग्लैंड दौरे में यह मौका मिला, लेकिन वे अब तक प्रभावित नहीं कर सके। चार पारियों में उन्होंने सिर्फ 77 रन बनाए हैं। हालांकि टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा बनाए हुए है, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट उनके लिए निर्णायक साबित हो सकता है। सुदर्शन बेंच पर तैयार बैठे हैं, ऐसे में नायर को बड़ा स्कोर करना ही होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग XI (3rd टेस्ट): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।