karun nair: आखिरी सांसें गिन रहा था टेस्ट करियर, 8 साल बाद ट्रिपल सेंचुरियन की वापसी, 'डियर क्रिकेट' ने दे दिया एक मौका

karun nair comeback: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हुआ। इसमें 33 साल के मध्य क्रम के बल्लेबाज करुण नायर का नाम भी है। करुण की 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई।

Updated On 2025-05-24 15:35:00 IST

karun nair comeback: करुण नायर की भारतीय टेस्ट टीम में 8 साल बाद वापसी हुई।

karun nair comeback: 'डियर क्रिकेट मुझे एक और मौका दो'... करुण नायर ने 2022 दिसंबर में ये ट्वीट किया था, तब शायद ही उन्होंने सोचा होगा कि तीन साल बाद उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे दोबारा खुल जाएंगे। तब वो कर्नाटक की टीम से भी ड्रॉप हो गए थे, उन्हें अपना भविष्य अंधेरे में लग रहा था लेकिन, देर से ही सही उनकी मुराद पूरी हो गई।

शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हुआ और इसमें करुण का नाम था। वही, करुण जो टेस्ट में भारत के दूसरे ट्रिपल सेंचुरियन हैं। पहले का नाम तो सबको पता ही है- वीरेंद्र सहवाग।

करुण ने जब टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोकने का कारनामा किया था, वो साल 2016 था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 के चेन्नई टेस्ट में नाबाद 303 रन ठोके थे। लेकिन, इस ऐतिहासिक पारी के बाद वो भारत के लिए 3 और टेस्ट ही खेल पाए। पिछला टेस्ट उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेला था। इसके बाद वो टीम इंडिया से बाहर हुए कि 8 साल बाद वापसी हुई।

करुण की ये वापसी घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के कारण हुई। उनके लिए 2024-25 सीजन शानदार रहा। इस सीजन में करुण ने न सिर्फ रेड बॉल, बल्कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी धमाकेदार बल्लेबाजी की। करुण ने कुल 18 मैच में 9 शतक ठोके। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ की तरफ से खेलते हुए 9 मैच में 5 शतक की मदद से 779 रन बनाए। उनका औसत 390 का था। इतना ही नहीं, रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने गेंदबाजों की जमकर खबर ली। 9 मैच में 4 शतक की मदद से 863 रन ठोके थे। इसी प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा।करुण ने आईपीएल 2025 में भी अबतक अच्छा ही प्रदर्शन किया और 7 मैच में 175 के स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए।

करुण की वापसी की बड़ी वजह विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास रहा। कोहली के संन्यास की वजह से मिडिल ऑर्डर में एक बल्लेबाज की जगह खाली थी। वैसे, विकल्प के रूप में युवा सरफऱाज खान भी थे लेकिन सेलेक्टर्स ने 33 साल के अनुभवी बैटर करुण को तरजीह दी।

टीम सेलेक्शन को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने करुण को चुनने की यही दलील दी कि उनके पास अनुभव है। अगरकर ने कहा, 'कभी-कभी आपको अच्छे फैसले लेने होते हैं। सरफराज, मुझे पता है कि उसने टेस्ट में शुरुआत अच्छी की और फिर रन नहीं बनाए। कभी-कभी टीम प्रबंधन फैसले लेता है। फिलहाल, करुण ने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं, थोड़ा टेस्ट क्रिकेट खेला है, थोड़ा काउंटी क्रिकेट खेला है। विराट के न होने से जाहिर है कि हमारे पास अनुभव की थोड़ी कमी है। हमें लगा कि उसका अनुभव मदद कर सकता है।'

अब ये देखना होगा कि करुण को जो डियर क्रिकेट ने ये दूसरा मौका दिया है, वो इसको कितना भुना पाते हैं। 

Tags:    

Similar News