Jemimah Rodrigues: जेमिमा रोड्रिग्स भारत को फाइनल में पहुंचाने के बाद हुईं भावुक, पापा से मिलते ही गले लगकर रोईं

Jemimah's crying with father: जेमिमा रोड्रिग्स की ऐतिहासिक पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर महिला विश्व कप 2025 फाइनल में जगह बनाई। भारत को फाइनल में पहुंचाने के बाद जेमिमा पिता से मिलीं तो रो पड़ीं। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

Updated On 2025-10-31 11:35:00 IST

Jemimah Rodrigues father emotional moment: जेमिमा रोड्र्रिग्स पापा के गले लगकर रोईं।  

Jemimah's crying with father: जेमिमा रोड्रिग्स ने गुरुवार रात नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसे भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2025 सेमीफाइनल में उन्होंने नाबाद 127 रन की पारी खेलकर भारत को 339 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करने में मदद की। यह महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ है। मैच खत्म होते ही जेमिमा अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और स्टैंड में मौजूद अपने माता-पिता के गले लगकर फूट-फूटकर रो पड़ीं।

25 साल की जेमिमा की यह पारी आत्मविश्वास, संघर्ष और विश्वास की कहानी थी। शुरुआत में भारत की स्थिति डगमगाई हुई थी लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 167 रन की साझेदारी कर उन्होंने भारतीय पारी को पटरी पर लाने का काम किया। जेमिमा आखिर तक डटी रहीं और नाबाद 127 रन की पारी में 14 चौके ठोक भारत को तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा दिया। इससे पहले टीम इंडिया 2005 और 2017 में फाइनल में पहुंची थी। इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में 16 मैचों से चली आ रही जीत की लकीर को भी तोड़ दिया।

लगा सपना सच हो गया: जेमिमा

मैच के बाद जेमिमा ने कहा, 'सबसे पहले मैं जीसस का धन्यवाद करना चाहती हूं क्योंकि यह सब मैं अकेले नहीं कर सकती थी। पिछले चार महीने बहुत कठिन थे, लेकिन आज जो हुआ वह एक सपना जैसा लग रहा है।' उन्होंने अपने माता-पिता, कोच और हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा किया जिसने उन पर भरोसा बनाए रखा।

यह सफर जेमिमा के लिए आसान नहीं था। वर्ल्ड कप की शुरुआत में वह श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुईं थीं। इंग्लैंड के खिलाफ तो उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर-3 पर वापसी करते हुए उन्होंने लय पाई और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन सेमीफाइनल में उन्होंने मौका मिलते ही कमाल कर दिया।

2025 का साल जेमिमा के लिए शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 19 मैचों में 747 रन बनाए हैं, 53.35 की औसत और 107.32 की स्ट्राइक रेट के साथ। इसमें तीन शतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी यह जादुई पारी न केवल भारत को फाइनल में ले गई, बल्कि महिला क्रिकेट में एक नए विश्वास की कहानी भी लिख गई।

Tags:    

Similar News