IND vs ENG Test: जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? कोच ने किया इशारा

india vs england 4th test: जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, इसपर टीम के असिस्टेंट कोच रयान डोशेट ने अपडेट दिया है।

Updated On 2025-07-17 19:39:00 IST

जसप्रीत बुमराह के मैनचेस्टर टेस्ट खेलने को लेकर अपडेट आया है। 

india vs england 4th test: इंग्लैंड के हाथों लॉर्ड्स टेस्ट गंवाने के बाद भारत पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा। भारत अगर मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट हारा तो सीरीज गंवा बैठेगा। ऐसे में भारत के लिए मैनचेस्टर टेस्ट सीरीज में बने रहने के लिए अहम है। इसलिए गुरुवार से भारतीय टीम ने इस टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी। इस बीच, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट में खेल सकते हैं। ऐसा प्रैक्टिस सेशन में अर्शदीप सिंह के चोटिल होने की वजह से हो सकता है।

बता दें कि अर्शदीप सिंह को बाएं हाथ में गेंदबाजी के दौरान चोट लग गई है। साईं सुदर्शन के एक शॉट को पकड़ने के चक्कर में अर्शदीप के बॉलिंग हैंड में कट लग गया है। अगर चोट गहरी होगी तो टांके लगाने पड़ सकते हैं। ऐसे होता है तो फिर अर्शदीप मैनचेस्टर टेस्ट के लिए उपलब्ध हों, ऐसा मुश्किल लगता है। उस सूरत में बुमराह को मैनचेस्टर में खेलना होगा। टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने भी कुछ ऐसा ही इशारा किया है।

टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान पत्रकारों से अर्शदीप की चोट पर बात करते हुए टेन डोशेट ने कहा, 'हम जानते हैं कि बुमराह सीरीज में बाकी बचे दो में से एक मैच खेलेंगे। मैनचेस्टर में सीरीज दांव पर होगी। मुझे लगता है कि यह काफी साफ है कि बुमराह के खेलने की संभावना ज्यादा है।'

कोच डोशेट ने आगे कहा, 'अर्शदीप ने नेट्स में गेंदबाजी के दौरान साई सुदर्शन के शॉट को रोकने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथ में जाकर लग गई। हमें देखना होगा कि कट कितना गहरा है। ज़ाहिर है, मेडिकल टीम उन्हें डॉक्टर के पास ले गई है और उन्हें टांके लगाने पड़ेंगे या नहीं, यह अगले कुछ दिनों की हमारी योजना के लिए महत्वपूर्ण होगा।'

अर्शदीप ने अबतक कोई टेस्ट नहीं खेला है लेकिन वो भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। अगर बुमराह को मैनचेस्टर में रेस्ट दिया जाता तो फिर उनके खेलने की संभावना ज्यादा थी। क्योंकि अर्शदीप को काउंटी क्रिकेट में खेलने का अनुभव है। साथ में वो बाएं हाथ के पेसर हैं, जिससे गेंदबाजी में विविधता आती है। 

Tags:    

Similar News