RCB vs SRH Highlights: हैदराबाद ने बेंगलुरु को 42 रनों से हराया, किशन ने खेली 94 रन की तूफानी पारी; पैट कमिंस ने झटके 3 विकेट
RCB vs SRH Highlights: आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
RCB vs SRH Live Score Updates
RCB vs SRH Highlights: आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। इस मैच में SRH ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए RCB को 42 रन से हराया। मैच के हीरो ईशान किशन रहे, जिन्होंने विस्फोटक अंदाज़ में नाबाद 94 रन बनाए, वहीं कप्तान पैट कमिंस ने घातक गेंदबाज़ी कर तीन विकेट झटके।
पहली पारी- SRH की दमदार बल्लेबाज़ी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 231/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
- ईशान किशन: नाबाद 94 रन (48 गेंद, तूफानी अंदाज़)
- अभिषेक शर्मा: 34 रन
- अनिकेत वर्मा: 26 रन
- क्लासेन और हेड ने भी उपयोगी योगदान दिया
RCB की गेंदबाज़ी
- रोमारियो शेफर्ड: 2 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार, लुंगी नगीदी, सुयश शर्मा, और कुणाल पांड्या को 1-1 सफलता मिली
दूसरी पारी- RCB की शुरुआत शानदार
232 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत बेहद तेज़ और शानदार रही।
- फिलिप्स सॉल्ट: 62 रन
- विराट कोहली: 43 रन
दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। लेकिन कोहली के आउट होने के बाद टीम की रनगति थम गई और विकेट गिरते चले गए।
मयंक अग्रवाल (11), रजत पाटीदार (18), जितेश शर्मा (24) ने रन तो बनाए, लेकिन कोई भी लंबी पारी नहीं खेल सका।
पूरी टीम 19.5 ओवर में 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
SRH की गेंदबाज़ी
- पैट कमिंस: 3 विकेट
- ईशान मलिंगा: 2 विकेट
- उनादकट, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, और नीतीश रेड्डी को 1-1 सफलता
प्लेयर ऑफ द मैच
ईशान किशन- 94* रन की नाबाद तूफानी पारी खेली।
RCB vs SRH: लाइव स्कोर अपडेट
बेंगलुरु का पहला विकेट गिरा। हर्ष दुबे ने विराट कोहली पवेलियन भेजा। उन्होंने 22 गेंद पर 43 रन बनाए।
आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 231/6 रन बनाए।
RCB vs SRH: मैच की प्रमुख जानकारी
- स्थान: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
- टॉस: RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया
- RCB की कप्तानी: जितेश शर्मा (कार्यवाहक कप्तान)
- RCB की प्लेइंग XI में बदलाव: चोटिल देवदत्त पडिक्कल की जगह मनीष पांडे को शामिल किया गया है।
- SRH की प्लेइंग XI में बदलाव: ट्रेविस हेड, अभिनव मनोहर और जयदेव उनादकट की वापसी हुई है।
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar के अलावा टीवी पर Star Sports Network पर प्रसारित किया जा रहा है।
RCB पहले ही प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है और टॉप-2 में स्थान पक्का करने के लिए यह मैच जीतना चाहेगी, जबकि SRH अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए मैदान में उतरी है।
RCB vs SRH live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा।
RCB vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।
बेंगलुरु ने 3 विकेट के नुकसान पर 15 ओवर में 167 बना लिए हैं। जीत के लिए 30 बॉल पर 65 रन जरूरत है। क्रीज पर रजत पाटीदार और जितेश शर्मा डटे हुए हैं।
फिल साल्ट ने सीज़न का पाना तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 32 गेंद पर 62 रन बनाए। साल्ट अपनी पारी में चार चौके हुए पांच छक्के लगाए। उन्हें पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा। साल्ट की शुरुआत बहुत धीमी रही। उन्होंने शुरू की 10 गेंद में मात्र 9 रन बनाए। उसके बाद अगली 22 गेंद में 53 रन जोड़े।
बेंगलुरु का शतक। RCB का स्कोर- 9 ओवर में 108/1
बेंगलुरु का पहला विकेट गिरा। हर्ष दुबे ने विराट कोहली पवेलियन भेजा। उन्होंने 22 गेंद पर 43 रन बनाए।
बेंगलुरु ने पॉवरप्ले में बिना विकेट खोये 72 रन बना लिए हैं। विराट कोहली के साथ फिल साल्ट क्रीज पर मौजूद हैं।
विराट कोहली 22 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद, पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं।
RCB ने 5 ओवर में बिना किसी विकेट के 55 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और फिल सॉल्ट क्रीज पर मौजूद हैं और टीम को जीत के लिए 177 रन और चाहिए।
विराट कोहली ने पहली गेंद पर चौका मारा।