Team India: महाकाल से आशीर्वाद लेने पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, भोले बाबा से मांगी जीत की दुआ
Team India Mahakal Temple visit: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए। टीम ने भस्म आरती में शामिल होकर जीत की प्रार्थना की।
Indian women cricket team visits ujjain temple: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महाकाल के दर पर।
Indian women cricket team visits mahakal temple: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में शानदार प्रदर्शन की कामना को लेकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार तड़के उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। यहां टीम ने भस्म आरती में भाग लिया और बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सुबह-सुबह टीम की उपस्थिति से मंदिर परिसर में भक्तों में उत्साह देखने को मिला। सभी खिलाड़ियों ने नंदी हॉल में करीब दो घंटे तक पूजन-अर्चन किया और भगवान शिव से टीम की जीत के लिए प्रार्थना की।
टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में पूरी टीम ने धार्मिक अनुष्ठान किए। इस मौके पर स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, श्री चरनी, स्नेहा राणा, रेनुका सिंह ठाकुर, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़ और राधा यादव जैसे खिलाड़ी मौजूद रहीं। सभी सदस्यों ने विधिवत पूजा की और बाबा महाकाल से टीम की सफलता और देश के गौरव की कामना की।
मंदिर प्रबंधन ने किया खिलाड़ियों की सम्मान
भक्तिभाव से सराबोर टीम का मंदिर समिति ने स्वागत किया। प्रबंधन की ओर से खिलाड़ियों को प्रसाद, शॉल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने कहा कि यह उनके लिए भावनात्मक और प्रेरणादायक क्षण रहा।
टीम ने आरती के बाद मंदिर परिसर में फोटो भी खिंचवाए और देशवासियों से अपने लिए दुआएं मांगने की अपील की। टीम के सदस्य बोले कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद हमारे साथ है, अब मैदान पर भी जीत तय है। आईसीसी महिला विश्व कप के बीच खिलाड़ियों का यह आध्यात्मिक पड़ाव सोशल मीडिया पर भी चर्चा में है। फैंस ने इसे शक्ति और श्रद्धा का संगम बताया है।