Women World cup final: लेजर और ड्रोन डिस्प्ले...सुनिधि चौहान की गूंजेगी आवाज, फाइनल में लगेगा ग्लैमर का तड़का

Women's world cup final:भारत-साउथ अफ्रीका महिला वर्ल्ड कप फाइनल में सुनिधि चौहान की आवाज़ गूंजेगी। डीवाई पाटिल स्टेडियम में 60 डांसर्स, लेज़र शो और ड्रोन डिस्प्ले के साथ दमदार परफॉर्मेंस।

Updated On 2025-11-01 16:50:00 IST

सिंगर सुनिधि चौहान महिला विश्व कप फाइनल के दौरान परफॉर्म करेंगी। 

Women's world cup final: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 फाइनल में सिर्फ बल्ला और गेंद नहीं, बल्कि सुरों का जलवा भी छाएगा। मशहूर सिंगिंग सेंसेशन सुनिधि चौहान इस बड़े मुकाबले में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगी।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस हाई वोल्टेज फाइनल में सुनिधि चौहान का मिड-इन्निंग्स परफॉर्मेंस बड़ा आकर्षण होगा। सुनिधि के साथ 60 डांसर्स स्टेज पर धमाल मचाएंगे। मशहूर कोरियोग्राफर संजय शेठी इस शानदार शो को डिजाइन कर रहे। परफॉर्मेंस के दौरान स्पेशल इफेक्ट्स, आतिशबाजी, लेज़र शो और 350 मास्ट कास्ट परफॉर्मर्स दर्शकों को एक यादगार अनुभव देंगे। इतना ही नहीं, इस शो का ड्रोन डिस्प्ले भी खास आकर्षण रहेगा।


सुनिधि चौहान फाइनल में करेंगी परफॉर्म

मैच शुरू होने से पहले सुनिधि चौहान भारत का राष्ट्रगान गाएंगी जबकि साउथ अफ्रीका का राष्ट्रगान केप टाउन की सिंगर तरिन्न बैंक पेश करेंगी। सुनिधि ने इसे लेकर कहा, 'महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में परफॉर्म करना मेरे लिए बड़ा सम्मान है। भारत फाइनल में है, स्टेडियम खचाखच भरा होगा और माहौल वाकई खास होगा। ये दिन हम सबके लिए यादगार बनेगा।'

फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी लिस्ट में रह चुकीं सुनिधि

सुनिधि चौहान भारतीय संगीत जगत की उन आवाज़ों में हैं, जिन्हें सुनकर हर पीढ़ी झूम उठती है। उनके नाम 50 मिलियन से ज़्यादा रिकॉर्ड सेल्स दर्ज हैं और वे कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं। उन्होंने 2015 में न्यूयॉर्क में कोल्डप्ले के साथ ओपनिंग परफॉर्मेंस देकर इतिहास रचा था। उन्हें फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में 4 बार शामिल किया जा चुका है।

साल 2023 में सुनिधि ने अपना इंटरनेशनल कॉन्सर्ट टूर I AM HOME लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआत दुबई के कोका-कोला एरेना में हुई। इसके बाद उन्होंने लंदन के वेम्बली एरेना, सिंगापुर, कोलकाता, और अमेरिका के कई शहरों में भी शानदार शोज़ किए।

भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमें पहली बार महिला वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने की दौड़ में हैं। ऐसे में सुनिधि की परफॉर्मेंस इस ऐतिहासिक मुकाबले में चार चांद लगाएगी। 

Tags:    

Similar News