ये कैच नहीं, वर्ल्ड कप था!: पकड़ा... छूटा, फिर पकड़ा! अमनजोत का एक हाथ वाला करिश्माई कैच जिसने भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में अमनजोत कौर ने ऐसा कैच लपका जो इतिहास बन गया। तीन बार गेंद हाथ से फिसली, लेकिन तीसरे प्रयास में एक हाथ से पकड़ा कैच भारत की जीत का टर्निंग पॉइंट बना। देखें वीडियो और जानें कैसे झूम उठा पूरा देश।

Updated On 2025-11-03 01:07:00 IST

पकड़ा... छूटा, फिर पकड़ा! अमनजोत कौर का एक हाथ वाला करिश्माई कैच जिसने भारत को दिलाया वर्ल्ड कप 

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का फाइनल उस वक्त रोमांच की चरम सीमा पर पहुंच गया, जब दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट भारत के हाथ से मैच छीनने के कगार पर थीं। स्कोरबोर्ड दबाव बढ़ा रहा था और पूरा स्टेडियम सांस थामे बैठा था।

दीप्ति शर्मा की गेंद पर वोल्वार्ड्ट ने जोरदार शॉट खेला और गेंद आसमान छूती हुई बाउंड्री की ओर बढ़ी। मैदान के किनारे से बिजली की तरह दौड़करअमनजोत कौर गेंद के नीचे आईं। गेंद पकड़ा, लेकिन फिसल गई, फिर पकड़ा, फिर फिसल गई, तीसरे प्रयास में उन्होंने एक हाथ से गेंद लपक ली!



पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जैसे पूरा भारत एक साथ चीख पड़ा। पटाखे फूटने लगे। “वो कैच नहीं, पूरा वर्ल्ड कप पकड़ लिया!”

यह कैच सिर्फ एक विकेट नहीं, बल्कि मैच का टर्निंग पॉइंट था। वोल्वार्ड्ट की वापसी के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें ढह गईं और भारत ने अपना पहला महिला विश्व कप खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।

सोशल मीडिया पर अमनजोत कौर रातोंरात ट्रेंड करने लगीं।

प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं:

"तीन अटेम्प्ट, एक हाथ, अनगिनत दिल जीते!"

"ये कैच नहीं, इतिहास था!"

"अमनजोत कौर – द गोल्डन हैंड ऑफ इंडिया!"


क्रिकेट विशेषज्ञों ने इस पल को "फाइनल का सबसे खास पल बताया। अमनजोत की एथलेटिक्स, संयम और दृढ़ता ने यह साबित कर दिया कि दबाव के पलों में वही खिलाड़ी चमकते हैं, जो सच्चे चैंपियन होते हैं।

Tags:    

Similar News