भारत पर क्लीन स्वीप का खतरा: गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन स्टम्प्स पर स्कोर 27/2, 549 रन का टारगेट मिला

India vs South africa 2nd test day 4 Highlights: 549 रन के टारगेट का पीछा करते हुए गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन स्टम्प्स पर भारत का स्कोर 27/2 रहा।

Updated On 2025-11-25 16:28:00 IST

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट में चौथे दिन का खेल जारी है। 

India vs South africa 2nd test day 4 Highlights: साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा। मैच के चौथे दिन मंगलवार को 549 रन के टारगेट का पीछा करते हुए स्टम्प्स पर भारत का स्कोर 2 विकेट पर 27 रन था। कुलदीप यादव और साईं सुदर्शन नाबाद लौटे। इससे पहले, यशस्वी जायसवाल 13 और केएल राहुल 6 रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी का विकेट मार्को यानसेन और राहुल को साइमन हार्मर ने आउट किया। बुधवार को टेस्ट का पांचवां और आखिरी दिन है। भारत को अगर मैच बचाना है तो पूरे दिन बल्लेबाजी करनी होगी, जो मौजूदा हालात लगभग असंभव दिख रहा। 

इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी मंगलवार को 260/5 के स्कोर पर घोषित कर दी। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन ठोके थे। जवाब में भारत पहली पारी में 201 रन पर ऑल आउट हो गया था। इस तरह भारत को टेस्ट जीतने के लिए 549 रन का टारगेट मिला। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 94 रन बनाए जबकि भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट हासिल किए थे। टोनी डी जॉर्जी 49, रयान रिकेल्टन ने 35 रन जोड़े। एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर को मिला।

साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट मैच 30 रन से जीता था। अगर टीम गुवाहाटी टेस्ट भी जीत लेती है तो वह भारत के खिलाफ भारत में 25 साल बाद सीरीज जीतने और क्लीन स्वीप करने में कामयाब होगी। साउथ अफ्रीका ने साल 2000 में भारत को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था। अब मैच के पांचवां और आखिरी दिन का खेल बुधवार को सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

भारत को दिन की पहली सफलता रयान रिकेल्टन के रूप में मिली। उन्हें रवींद्र जडेजा ने आउट किया। वो 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एडेन मार्करम को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड किया। वॉशिंगटन सुंदर ने कप्तान टेंबा बावुमा को आउट किया।

ट्रिस्टन स्टब्स और डी जॉर्जी के बीच चौथे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी हुई। भारत के लिए इस मैच को बचाना बहुत मुश्किल दिख रही। भारत में कभी भी इतने बड़े स्कोर का पीछा कोई टीम नहीं कर पाई है। मैच में अभी भी 100 ओवर से अधिक का खेल बचा है। ऐसे में भारत को अगर टेस्ट ड्रॉ कराना है तो दम दिखाना होगा।

Live Updates
2025-11-25 15:08 IST

India vs South africa 2nd test live score: साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी 260/5 रन पर घोषित की

साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 260/5 रन के स्कोर पर घोषित की। साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 288 रन की लीड मिली थी। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे अधिक 94 रन बनाए। 


2025-11-25 12:37 IST

India vs South africa 2nd test live score: साउथ अफ्रीका का दूसरी पारी में स्कोर- 178/3

साउथ अफ्रीका ने भारत पर कुल 450 रन से अधिक की लीड हासिल कर ली है। दूसरी पारी में ट्रिस्टन स्टब्स और टोनी डी जॉर्जी दोनों अर्धशतक के करीब हैं। 

2025-11-25 10:04 IST

India vs South africa 2nd test live score: एडेन मार्करम और ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर हैं

एडेन मार्करम और ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर मौजूद हैं। मार्करम 24 रन पर खेल रहे हैं जबकि स्टब्स ने 3 रन बनाए हैं। 

2025-11-25 10:01 IST

India vs South africa 2nd test live score: गुवाहाटी टेस्ट में चौथे दिन का खेल शुरू

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 60/1 रन है। रयान रिकेल्टन (35) को रवींद्र जडेजा ने आउट किया। साउथ अफ्रीका की लीड 350 रन से अधिक हो चुकी है। 

Tags:    

Similar News