IND vs AUS Score: भारत ने ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज 2-1 से जीती, पांचवां मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा
India vs Australia 5th T20I Highlights:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में पांचवां और आखिरी टी20 बारिश के कारण बेनतीजा रहा और भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 बारिश के कारण बेनतीजा रहा। सीरीज टीम इंडिया ने जीती।
India vs Australia 5th T20I Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में पांच टी20 की सीरीज में 2-1 से हरा दिया। पांचवां और आखिरी मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला गया लेकिन लेकिन बारिश के कारण मैच बेनतीजा रहा। पहला मुकाबला भी बारिश में धुल गया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टी20 जीता था जबकि भारत ने तीसरा और चौथा मैच अपने नाम किया था। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 में अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है। भारत अबतक ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज हारा नहीं है।
ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। भारत के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले 3 ओवर में ही 35 रन कूट डाले थे। खासतौर पर गिल ने बेन ड्वारसुईस के एक ओवर में चार चौके मारे थे। अभिषेक को दो जीवनदान मिले थे। एक बार ग्लेन मैक्सवेल ने उनका कैच छोड़ा था।
भारत का स्कोर जब 4.5 ओवर में 52 रन था, तब लाइटनिंग के खतरे की वजह से मैच रोकना पड़ा था। इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई और इस वजह से मैच दोबारा शुरू ही नहीं हो सका। करीब 2 घंटे तक बारिश होती रही। ओपनर अभिषेक शर्मा 23 और शुभमन गिल 29 रन पर नाबाद लौटे।
टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था, 'जब तक आप टॉस हार रहे हैं, मैच जीत रहे हैं, तब तक सब ठीक है। माहौल शानदार है, हम अपने क्रिकेट का आनंद लेना चाहते हैं। टीम के लक्ष्यों को समझना ज़रूरी है, बल्लेबाजों ने पिछले मैच में 175 रन बनाने का फैसला किया। गेंदबाजों ने विकेट लिए, फील्डर्स ऊर्जा से भरे हुए थे। हम इसे जारी रखना चाहते हैं। एक बदलाव - तिलक आराम कर रहे हैं, रिंकू टीम में आए हैं।'
ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच अबतक 17 टी20 खेले गए हैं, इसमें से 9 में भारत ने जीत हासिल की है जबकि 5 में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है।
India vs Australia 5th T20I Live score: भारत-ऑस्ट्रेलिया पांचवां टी20 बारिश के कारण बेनतीजा रहा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेला गया पाचंवां और आखिरी टी20 बारिश में धुल गया। मैच जब रोका गया, तब भारत का स्कोर 4.5 ओवर में बिना विकेट के 52 रन था। उसी समय बिजली कड़कने की चेतावनी की वजह से खिलाड़ियों को बाहर जाना पड़ा। इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई और दो घंटे तक बारिश होती रही। इसके बाद मैच रद्द करने का फैसला लिया गया।
India vs Australia 5th T20I Live score: ब्रिसबेन तेज बारिश शुरू, मैच अभी भी रुका हुआ
ब्रिसबेन में तेज बारिश शुरू हो गई है और मैच अभी भी रुका हुआ है। भारत ने 4.5 ओवर में 52 रन बनाए हैं। अभिषेक 23 और शुभमन गिल 29 रन पर नाबाद हैं।
India vs Australia 5th T20I Live score: शुभमन गिल ने ड्वारसुईश के ओवर में 4 चौके मारे
शुभमन-अभिषेक शर्मा को तेज शुरुआत दिलाई। 3 ओवर में 35 रन कूट डाले हैं। गिल ने ड्वारसुईस ने ओवर में 4 चौके मारे।
India vs Australia 5th T20I Live score: इस मुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ। तिलक वर्मा के स्थान पर रिंकू सिंह खेल रहे।
भारत: 1 अभिषेक शर्मा, 2 शुभमन गिल, 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 रिंकू सिंह, 5 अक्षर पटेल, 6 शिवम दुबे, 7 जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 8 वाशिंगटन सुंदर, 9 अर्शदीप सिंह, 10 वरुण चक्रवर्ती, 11 जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: 1 मैट शॉर्ट, 2 मिशेल मार्श (कप्तान), 3 जोश इंगलिस (विकेट कीपर), 4 टिम डेविड, 5 जोश फिलिप, 6 मार्कस स्टोइनिस, 7 ग्लेन मैक्सवेल, 8 बेन ड्वार्शुइस, 9 जेवियर बार्टलेट, 10 नाथन एलिस, 11 एडम ज़म्पा।
India vs Australia 5th T20I Live score: ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन टी20 में टॉस जीता
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आखिरी टी20 में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।
India vs Australia 5th T20I Live score: ऑस्ट्रेलिया में भारत अबतक टी20 सीरीज नहीं हारा
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में कभी टी20 सीरीज नहीं हारी। इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने का मौका है।
India vs Australia 5th T20I Live score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में पांचवां टी20
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टी20 ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है।