Women's World cup: महिला विश्व कप सेमीफाइनल टिकटों की बिक्री आज से, गूगल पे यूजर्स को खास छूट
Women's World cup Tickets Sale: महिला वनडे विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबलों के टिकटों की बिक्री 11 अक्टूबर शाम 6 बजे से शुरू हो गई है। गूगल पे यूजर्स को 2 दिन पहले टिकट खरीदने का एक्सक्लूसिव मौका मिलेगा।
Women's World cup 2025 tickets sale: महिला विश्व कप के सेमीफाइनल की टिकट बिकने लगी है।
Women's World cup semi final ticket sale: महिला वनडे विश्व कप 2025 अपने रोमांचक पड़ाव की ओर बढ़ रहा, और अब सेमीफाइनल के टिकटों की बिक्री शुरू होने जा रही है।आईसीसी ने घोषणा की है कि टिकट सेल 11 अक्टूबर शाम 6 बजे (भारतीय समय) से शुरू होगी।
आईसीसी ने बताया कि गूगल पे यूजर्स को 2 दिन की एक्सक्लूसिव प्री-सेल विंडो मिलेगी, जो 11 अक्टूबर शाम 6 बजे से शुरू होकर 13 अक्टूबर शाम 7 बजे तक चलेगी। इसके बाद बाकी फैंस के लिए जनरल सेल शुरू होगी।
पहला सेमीफाइनल गुवाहाटी में
पहले सेमीफाइनल का आयोजन 29 सितंबर को गुवाहाटी में होगा।हालांकि, आईसीसी ने एक अहम बात साफ की है कि अगर पाकिस्तान टीम क्वालिफाई करती है, तो मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में शिफ्ट किया जाएगा।ऐसी स्थिति में गुवाहाटी में टिकट खरीदने वाले फैंस को 100% रिफंड मिलेगा।वर्तमान स्थिति में पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बेहद कम है क्योंकि टीम अपने शुरुआती तीनों मैच, जिनमें बांग्लादेश से हार भी शामिल है
सेमीफाइनल की टिकट 100 रुपये होगी
आईसीसी के मुताबिक, पहले सेमीफाइनल के टिकटों की कीमत 100 रुपये जबकि दूसरे सेमीफाइनल (नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम) के टिकट 150 रुपये में मिलेंगे।डीवाई पाटिल स्टेडियम हाल के समय में महिला क्रिकेट के मैचों में बेहतरीन भीड़ के लिए जाना जाता है, और उम्मीद है कि इस बार भी फैंस बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।
भारत के मैचों की टिकटें पहले ही हाउसफुल
भारतीय टीम के लिए फैंस का उत्साह चरम पर है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (12 अक्टूबर, विशाखापट्टनम) और भारत बनाम इंग्लैंड (19 अक्टूबर, इंदौर) के मुकाबलों की टिकटें पहले ही सोल्ड आउट हो चुकी हैं।वहीं भारत बनाम न्यूजीलैंड (23 अक्टूबर) और भारत बनाम बांग्लादेश (26 अक्टूबर) के टिकट भी लगभग बिक चुके हैं।
टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में 22843 दर्शक पहुंचे थे, जो किसी भी आईसीसी महिला टूर्नामेंट के लीग मैच में अब तक की सबसे बड़ी भीड़ थी। इससे पहले का रिकॉर्ड 15935 दर्शकों का था, जो पिछले साल दुबई में भारत-पाकिस्तान महिला टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान बना था।