Mumbai Weather Forecast: फाइनल में आसमानी आफत का खतरा, भारत के अरमानों पर फिर न जाए पानी, जानें हर घंटे का वेदर अपडेट

Mumbai Weather Forecast: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नवी मुंबई के डीवाय पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में महिला विश्व कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा। लेकिन, मुंबई का मौसम डरा रहा। मैच के दौरान बारिश की आशंका जताई गई है।

Updated On 2025-11-02 11:37:00 IST

भारत-साउथ अफ्रीका महिला विश्व कप फाइनल में बारिश की आशंका है। 

Mumbai Weather Forecast: किसी ने भी हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया के लिए ये नहीं सोचा था कि 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हरा पाएगी। लेकिन, भारतीय टीम ने इतिहास पलट दिया। जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने मिलकर वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रनचेज पूरा किया और भारत को विश्व कप जीतने की दहलीज पर ला खड़ा किया। अब भारतीय टीम इतिहास रचने से एक जीत दूर है लेकिन उसके अरमानों पर मुंबई का मौसम पानी फेर सकता है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका की फ़ाइनल की तैयारियां आदर्श नहीं रही क्योंकि शुक्रवार और शनिवार को नवी मुंबई में बारिश हुई और दोनों ही टीमें इस बड़े मुकाबले से पहले अपनी तैयारियों को जांच नहीं पाईं हैं।

फ़ाइनल के लिए मुंबई का मौसम क्या कहता?

एक्यूवेदर के अनुसार, नवी मुंबई में दोपहर 2 बजे के आसपास बारिश की 15 फीसदी संभावना है, और दोपहर 3 बजे, जो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच शुरू होने का निर्धारित समय है, बारिश की संभावना बढ़कर 20 फीसदी हो जाती है। शाम 4 बजे के आसपास बारिश की संभावना 50 फीसदी तक बढ़ जाएगी और शाम 6 बजे के आसपास यह 58 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी।

फाइनल के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

शाम 5 बजे से शाम 6 बजे के बीच भी आसमान से आफत बरसने की आशंका 50 फीसदी से अधिक है। यानी ये साफ है कि मैच में बारिश से खलल तो पड़ेगा ही। ऐसे में किसी भी टीम के लिए इस तरह के मैच में फोकस रख पाना आसान नहीं होगा। हालांकि, शाम 7 बजे से बारिश की संभावना काफी कम हो जाती है।

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को ही मैच होने की उम्मीद है लेकिन अगर बारिश के कारण खेल में बाधा पैदा होती है तो मैच को कम ओवर का किया जा सकता। इस तरह के मुकाबले में टॉस की अहमियत ज्यादा हो जाती है और जो भी टीम टॉस की बॉस बनेगी, उसकी कोशिश रनचेज की ही होगी।

Tags:    

Similar News