T20 World cup: बांग्लादेश की वर्ल्ड कप से हो सकती छुट्टी, आईसीसी ने बांग्लादेश को दे दिया अल्टीमेटम
BCB ICC T20 World cup controversy: आईसीसी ने बांग्लादेश को 21 जनवरी तक भारत आने पर फैसला करने को कहा है। तय समय में सहमति नहीं बनी तो स्कॉटलैंड को मिलेगा T20 वर्ल्ड कप में मौका।
बांग्लादेश की टी20 विश्व कप से छुट्टी हो सकती है।
BCB ICC T20 World cup controversy: भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 मेंस टी20 विश्व कप को लेकर भारत-बांग्लादेश क्रिकेट विवाद और गहराता जा रहा। अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अल्टीमेटम दे दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने बांग्लादेश को 21 जनवरी तक यह तय करने को कहा है कि वह भारत में अपने ग्रुप स्टेज मैच खेलने आएगा या नहीं। तय समय तक सहमति नहीं बनने की स्थिति में बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जा सकता।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर बांग्लादेश पीछे हटता है तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को T20 वर्ल्ड कप में शामिल किया जाएगा। स्कॉटलैंड को मौजूदा मेंस T20I रैंकिंग के आधार पर स्टैंडबाय टीम के रूप में चुना गया।
बांग्लादेश की टी20 विश्व कप से छुट्टी हो सकती?
यह सख्त संदेश शनिवार को ढाका में आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच हुई बैठक में दिया गया। इस बैठक ने साफ कर दिया है कि आईसीसी और BCB के बीच चला आ रहा गतिरोध अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका। बीसीबी लगातार भारत आने से इनकार करता रहा है और सुरक्षा कारणों का हवाला देता रहा है।
बीसीबी ने भारत में अपने मैच खेलने से किया इनकार
बीसीबी का कहना है कि एक स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसी की रिपोर्ट में भारत को मीडियम टू हाई थ्रेट ज़ोन में रखा गया। इसी आधार पर बांग्लादेश बोर्ड चाहता है कि उसके ग्रुप स्टेज मैच भारत से हटाकर सह-मेजबान श्रीलंका में कराए जाएं। बीसीबी ने आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने का प्रस्ताव भी रखा था, ताकि वह श्रीलंका में ही अपने सभी मैच खेल सके। हालांकि ICC ने इस मांग को साफ तौर पर खारिज कर दिया है।
ICC का कहना है कि भारत में किसी भी टीम, खासकर बांग्लादेश टीम को लेकर कोई विशेष सुरक्षा खतरा नहीं। इसी के साथ आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने के प्रस्ताव को भी नामंजूर कर दिया गया है। यह विवाद अब तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है। मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक, बांग्लादेश को अपने चार ग्रुप मैच खेलने हैं- 3 मुकाबले कोलकाता में और एक मैच मुंबई में। बांग्लादेश का पहला मैच 7 फरवरी को टूर्नामेंट के ओपनिंग डे पर होना है।
इस पूरे मामले को और हवा उस वक्त मिली, जब बीसीसीआई ने IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया। केकेआर ने मुस्ताफिजुर को पिछले साल आईपीएल ऑक्शन में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि बीसीसीआई या KKR ने आधिकारिक तौर पर वजह नहीं बताई लेकिन BCCI की ओर से भारत में बढ़ रही एंटी-बांग्लादेश भावना का संकेत दिया गया, जिसने BCB की चिंताओं को और गहरा कर दिया।
अब सबकी नजर 21 जनवरी पर टिकी है। अगर बीसीबी पीछे नहीं हटता, तो T20 वर्ल्ड कप 2026 में बड़ा फेरबदल तय माना जा रहा।