रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप तक कितने वनडे खेलेंगे? क्या है दोनो को लेकर BCCI का प्लान

विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद अब केवल वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे। साल 2027 के वर्ल्ड कप तक भारत को करीब 40 वनडे मुकाबले खेलने हैं, जिसमें इन दोनों की भागीदारी सीमित हो सकती।

Updated On 2025-05-14 17:01:00 IST

रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 विश्व कप तक कितने वनडे खेलेंगे। 

Virat Rohit ODI Future:  टेस्ट और टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा अब पूरी तरह वनडे फॉर्मेट पर फोकस करेंगे। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या ये दोनों दिग्गज 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का हिस्सा बने रहेंगे? और अगर हां, तो कितने मैच खेलेंगे?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को 2027 वर्ल्ड कप तक 35 से अधिक वनडे मुकाबले खेलने हैं। लेकिन इसमें से कोहली और रोहित कितने मैचों में खेलेंगे, यह पूरी तरह सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट की रणनीति पर निर्भर करेगा।

रोहित-विराट का सीमित इस्तेमाल होगा

बीसीसीआई अब इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों का इस्तेमाल बहुत सोच-समझकर करना चाहती है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों को सिर्फ महत्वपूर्ण सीरीज और बड़े टूर्नामेंट के लिए चुना जाएगा। नियमित द्विपक्षीय सीरीज में उन्हें आराम दिया जा सकता है, ताकि फिटनेस और फॉर्म बनाए रखी जा सके। इसके अलावा, युवा खिलाड़ियों को मौके देने के लिए भी चयन में बदलाव किए जाएंगे।

अगले दो साल का रोडमैप

अगस्त 2025: भारत का बांग्लादेश दौरा

चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद टीम इंडिया पहली बार वनडे क्रिकेट खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे खेले जाने हैं।

अक्टूबर-नवंबर 2025 - ऑस्ट्रेलिया (विदेश में)

2023 विश्व कप फाइनलिस्ट के बीच 3 हाई-प्रोफाइल वनडे

नवंबर-दिसंबर 2025 –दक्षिण अफ्रीका (घरेलू)

भारतीय परिस्थितियों में एक मजबूत प्रोटियाज टीम के खिलाफ 3 वनडे

जनवरी 2026 –न्यूज़ीलैंड (घरेलू)

2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में जिस टीम को भारत ने हराया था, उसके खिलाफ 3 वनडे की सीरीज।

जून 2026 –अफ़गानिस्तान (घरेलू)

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज।

जुलाई 2026 - इंग्लैंड (विदेश में)

इंग्लैंड के घर में 3 वनडे, विश्व कप से पहले एक अहम सीरीज।

सितंबर-अक्टूबर 2026 - वेस्टइंडीज (घरेलू)

3 वनडे; कैरेबियाई टीम भारत में सीरीज के लिए आएगी। 

अक्टूबर-नवंबर 2026 - न्यूजीलैंड (घरेलू)

3 वनडे मैच, जिसमें कीवी टीम अपने दूसरे भारत दौरे पर लौटेगी

दिसंबर 2026 - श्रीलंका (घरेलू)

3 वनडे; भारत 2024 में श्रीलंका में 0-2 से वनडे सीरीज़ में मिली हार का बदला लेना चाहेगा।

विराट कोहली अभी 36 साल के हैं और 2027 तक उनकी उम्र 39 हो जाएगी। रोहित शर्मा तब तक 40 साल के होंगे। हालांकि फिटनेस और बल्लेबाजी में निरंतरता बनाए रखने पर दोनों वर्ल्ड कप 2027 में खेल सकते हैं। बीसीसीआई का मानना है कि अनुभव बड़े टूर्नामेंट में निर्णायक साबित हो सकता है।

आने वाले सालों में कोहली और रोहित का रोल एक फिनिशर की तरह होगा- कम लेकिन प्रभावशाली प्रदर्शन देना। भारत की वर्ल्ड कप 2027 की तैयारियों में ये दोनों दिग्गज अब एक टैक्टिकल हथियार बन चुके हैं, जिन्हें हर मैच में नहीं, पर सही समय पर इस्तेमाल किया जाएगा।विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद अब केवल वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे। साल 2027 के वर्ल्ड कप तक भारत को करीब 40 वनडे मुकाबले खेलने हैं, जिसमें इन दोनों की भागीदारी सीमित हो सकती।

Tags:    

Similar News