Hardik Pandya: 6 गेंद और फिर मैदान से आउट हार्दिक, फाइनल से पहले ऑलराउंडर को क्या हुआ, अभिषेक ने भी डराया!
Hardik Pandya abhishek sharma injury: एशिया कप के फाइनल में रविवार को भारत की टक्कर पाकिस्तान से होनी है। लेकिन, इस मैच से पहले ही भारत के लिए टेंशन बढ़ाने वाली खबर आई है। हार्दिक पंड्या और अभिषेक शर्मा चोटिल हो गए हैं। ये फाइनल खेलेंगे या नहीं, इस पर कोच ने अपडेट दिया है।
हार्दिक पंड्या फाइनल से पहले चोटिल हो गए हैं।
Hardik Pandya abhishek sharma injury: एशिया कप के जिस मुकाबले को डेड रबर यानी बोरिंग या नीरस मैच माना जा रहा था, वही सबसे रोमांचक हुआ। नतीजा सुपर ओवर में जाकर निकला, इस मैच में जब ऐसा लग रहा था कि भारत पर श्रीलंका भारी पड़ेगा, मैच को मुठ्ठी में करने के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव लाख जतन कर रहे थे, उसी दौरान सबकी निगाहें एक खिलाड़ी को ढूंढ रही थीं, वो थे हार्दिक पंड्या, जो उस नाजुक मौके पर मैदान में नजर नहीं आ रहे थे। सभी यही सोच रहे थे कि पहले ओवर में विकेट लेने के बाद आखिर हार्दिक चले कहां गए हैं?
बाद में ये पता चला कि हार्दिक ड्रेसिंग रूम में है तो हर किसी का दिल बैठ गया। फैंस समझ गए थे कि जब टीम संकट में है और हार का खतरा मंडरा रहा है और हार्दिक जैसा खिलाड़ी मैदान पर नहीं है तो कुछ तो बात है और मैच के बाद बॉलिंग कोच ने साफ कर दिया कि हार्दिक चोटिल हैं।
हार्दिक को मांसपेशियों में ऐंठन हुई: मोर्कल
भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि हार्दिक पांड्या को ऐंठन है और शुक्रवार रात और शनिवार सुबह उनकी स्थिति का आकलन किया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच के लिए उनकी उपलब्धता पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
शुक्रवार को श्रीलंका की पारी का पहला ओवर फेंकने के बाद, जिसमें उन्होंने कुसल मेंडिस को शून्य पर आउट किया था, पांड्या को बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई और वे मैदान से बाहर चले गए थे। पंड्या पारी के बाकी बचे समय में मैदान पर नहीं लौटे और फाइनल में 2 दिन से भी कम समय बचा था, इसलिए भारतीय प्रशंसकों में चिंता की स्थिति थी।
'हार्दिक का फिटनेस टेस्ट होगा'
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोर्केल ने कहा, 'हार्दिक को ऐंठन हुई थी; आज रात और कल सुबह उनकी जांच की जाएगी। उसके बाद हम इस पर फैसला लेंगे।' हार्दिक के अलावा अभिषेक शर्मा की फिटनेस पर भी खबर आई। अभिषेक भी श्रीलंका की पारी के दूसरे हाफ में पूरी तरह से बाहर बैठे रहे। 9वें ओवर में उन्हें पहली बार बेचैनी महसूस हुई, जब दौड़ते समय उनकी दाहिनी जांघ में चोट लग गई।
अभिषेक भी मैदान के बाहर चले गए थे
अभिषेक 10वें ओवर में मैदान से बाहर चले गए। इससे कुछ ही देर पहले पथुम निसांका के छक्के को डेड बॉल करार दिया गया क्योंकि वरुण चक्रवर्ती के रन-अप शुरू करने से पहले वह मैदान से बाहर नहीं गए थे। पंड्या की तरह, अभिषेक ने भी बाकी पारी में ऐंठन से राहत पाने के लिए बर्फ से उपचार और अचार का जूस लिया।
रिंकू सिंह, शिवम दुबे और जितेश शर्मा ने कई मौकों पर सब्सिट्यूट फील्डर की भूमिका निभाई। एक समय तिलक वर्मा भी मैदान से बाहर चले गए हालांकि वे हाइड्रेशन ब्रेक के बाद वापस मैदान में आ गए।
सुपर ओवर के कारण श्रीलंका के साथ मुकाबला अपने निर्धारित समय से काफ़ी देर तक खिंचा, इसलिए अब भारत को रविवार, 28 सितंबर को फिर से मैदान पर उतरने से पहले और भी कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।
मोर्कल ने खिलाड़ियों की फिटनेस पर कहा, 'खिलाड़ियों के लिए ज़रूरी है आराम करना। वे पहले से ही आइस बाथ ले रहे। मैच के तुरंत बाद ही उनकी रिकवरी शुरू हो गई। रिकवरी का सबसे अच्छा तरीका है सोना और आराम करना। उम्मीद है कि उन्हें रात में अच्छी नींद आएगी। सभी खिलाड़ियों के लिए पूल सेशन रखे जाएंगे। फिर रविवार को होने वाले बड़े मुकाबले के लिए मानसिक रूप से तैयार होने से पहले कुछ मालिश की जाएगी। यह एक तेज़ बदलाव है, और समझदारी से खेलना ही सबसे ज़रूरी होगा।'