Team India: गौतम गंभीर को चाहिए टीम इंडिया पर फुल कंट्रोल, गिल कप्तानी की रेस में बुमराह से क्यों आगे? जानें

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद गौतम गंभीर ने BCCI से टीम की पूरी कमान मांगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब टीम सेलेक्शन, रणनीति में गंभीर की सबसे ज्यादा चल सकती है।

Updated On 2025-05-15 15:24:00 IST

team india: विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अब बड़ी भूमिका निभाने की ओर बढ़ रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर ने बीसीसीआई से टीम का फुल कंट्रोल मांगा है। इसका मतलब ये हो सकता है कि टीम के चयन से लेकर पॉलिसी तक, अब गंभीर की ही चलेगी।

गंभीर कोच बनने के बाद से ही टीम में 'स्टार कल्चर' खत्म करने के पक्षधर रहे हैं। कहा जा रहा है कि कोहली और रोहित का अचानक लिया गया फैसला भी इसी बदलाव की एक कड़ी हो सकता है, ताकि टीम भविष्य की ओर बढ़ सके। रिपोर्ट में बताया गया है कि गंभीर चाहते हैं कि कोई खिलाड़ी इतना बड़ा न बने कि वो टीम से ऊपर लगने लगे।

नए टेस्ट कप्तान की तलाश
अब जब टेस्ट टीम में दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी बाहर हो गए हैं, तो कप्तानी को लेकर रेस तेज हो गई है। शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह में मुकाबला है। हालांकि, गंभीर की पसंद युवा गिल हो सकते हैं क्योंकि उन्हें अपने साथ ढलने वाला कप्तान चाहिए। सूत्रों का कहना है कि गिल अभी युवा हैं और गंभीर के साथ मिलकर टीम को नई दिशा दे सकते हैं। बुमराह फिलहाल टीम के उपकप्तान रहे हैं और उन्होंने कई बार टीम की कप्तानी की भी है, लेकिन लगातार चोटें उनकी कप्तानी की राह में बाधा बन सकती हैं।

कोच को कप्तान से भी ज़्यादा ताकत?
रिपोर्ट के मुताबिक, यह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा जब कोच को कप्तान से ज़्यादा अधिकार मिल सकते हैं। गंभीर को टीम के नीति निर्धारण और सेलेक्शन में अंतिम फैसला लेने की छूट मिल सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद गंभीर किसी भी गलती को दोहराना नहीं चाहते हैं।

सिर्फ टेस्ट में चलेगी गंभीर की सत्ता
गंभीर की यह फुल कंट्रोल फिलहाल सिर्फ टेस्ट क्रिकेट तक सीमित रह सकता है। कोहली और रोहित अभी भी वनडे और टी20 में सक्रिय हैं और उनकी नजरें 2027 वर्ल्ड कप पर हैं।

Tags:    

Similar News