DC Vs GT: गुजरात ने रचा इतिहास, दिल्ली को 10 विकेट से हराया; प्लेऑफ में जगह पक्की

आईपीएल 2025 के 60वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 200 रनों का लक्ष्य दिया। केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा।

Updated On 2025-05-19 00:25:00 IST

PL 2025, GT vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 60वें मुकाबले में रविवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 10 विकेट से रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की है। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी टीम ने बिना विकेट खोए 200 रन का टारगेट हासिल किया है। ये कारनामा गुजरात टाइटन्स के नाम दर्ज हो गया है। इस जीत के साथ GT की प्लेऑफ में जगह पक्की हो गई है। सुदर्शन 108 और गिल 93 रन बनाकर नाबाद रहे और केएल राहुल के नाबाद 112 रन की पारी पर पानी फेर दिया।

इससे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 205 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।



दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा और 112 रन पर नाबाद रहे। अभिषेक पोरेल ने 30 और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया। फाफ डुप्लेसिस मात्र पांच रन बनाकर आउट हुए।



गुजरात के लिए अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने एक-एक विकेट चटकाए।

जवाब में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। साई सुदर्शन ने 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 93 रनों की तूफानी पारी खेली। दोनों ने मिलकर टीम को एकतरफा जीत दिलाई।

इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली। गुजरात की टीम में कगिसो रबाडा की वापसी हुई, जबकि दिल्ली ने दो बदलाव करते हुए विप्रज निगम और मिचेल स्टार्क को मौका दिया।



DC Vs GT: प्लेइंग इलेवन

  • दिल्ली प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिज़वी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा (आईपी), विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान।
  • दिल्ली इम्पैक्ट प्लेयर: दुष्मंथा चमीरा।
  • गुजरात प्लेइंग इलेवन: शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (डब्ल्यू), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।
  • गुजरात इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन।
Tags:    

Similar News