INDW vs ENGW: 'ऋषभ पंत से सीखा ये शॉट...' दीप्ति शर्मा ने एक हाथ से छक्के को लेकर किया बड़ा खुलासा

INDW vs ENGW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हराया। भारत की जीत में दीप्ति शर्मा की नाबाद 62 रन की पारी अहम रही। उन्होंने मैच में ऋषभ पंत की स्टाइल में एक हाथ से छक्का मारा। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

Updated On 2025-07-17 14:07:00 IST

Deepti sharma one handed six: दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में एक हाथ से छक्का मारा। 

INDW vs ENGW: भारत ने इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम को तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में 4 विकेट से हराया। भारत की जीत में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का अहम रोल रहा। उन्होंने 259 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान नाबाद 62 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी ने ये दिखा दिया कि क्यों उनकी गिनती टीम की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में होती है।

दीप्ति शर्मा ने 62 रन की पारी के दौरान एक हाथ से छक्का मारा। उनके इस सिक्स ने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की यादें ताजा कर दीं। लॉरेन बेल की गेंद पर उन्होंने एक हाथ से जोरदार स्वीप लगाकर गेंद को मिडविकेट के ऊपर से बाउंड्री के पार भेज दिया। पंत भी एक हाथ से छक्का लगाने के लिए मशहूर हैं और इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने कई बार एक हाथ से छक्के मारे हैं।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीप्ति शर्मा ने कहा, 'मैं ये शॉट्स प्रैक्टिस में खेलती हूं। ये शॉट मैंने ऋषभ पंत से सीखा है। मुझे ये बहुत पसंद है।' इस तरह का एक हाथ का छक्का अब पंत की पहचान बन चुका है, और दीप्ति ने भी उसे बखूबी दोहराया।

मैच की अगर बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 258 रन बनाए। जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी रही लेकिन 124/4 के स्कोर पर दीप्ति क्रीज़ पर आईं और टीम को संकट से बाहर निकाला। दीप्ति जब मैदान में आईं, तब भारत को जीत के लिए 135 रन और चाहिए थे। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स (48 रन) के साथ मिलकर 90 रन की साझेदारी की और फिर अमनजोत कौर (20 रन)* के साथ मिलकर भारत को 10 गेंद बाकी रहते जीत दिला दी।

इंग्लैंड की ओर से सोफिया डंकली (83), एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स (53) और नेट सिवर-ब्रंट (41) ने अच्छी बल्लेबाज़ी की, लेकिन भारत की गेंदबाज़ी और फिर दीप्ति की क्लास ने मैच पलट दिया। अब अगला मुकाबला 19 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जहां भारत सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा।

Tags:    

Similar News