ipl 2026 auction: 45 खिलाड़ी सबसे ऊंचे 2 करोड़ के बेस प्राइस में शामिल, लिस्ट में सिर्फ 2 भारतीय

ipl 2026 auction: आईपीएल 2026 का मेगा ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा। इससे पहले, सबसे ऊंचे 2 करोड़ की बेस प्राइस वाली लिस्ट जारी हुई है। इसमें सिर्फ 2 भारतीय शामिल हैं।

Updated On 2025-12-02 14:14:00 IST

ipl 2026 auction 2 crore base price list: 2 करोड़ की बेस प्राइस में 45 खिलाड़ी शामिल। 

ipl 2026 auction: आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले बड़ी जानकारी सामने आई है। कैमरन ग्रीन, लियाम लिविंगस्टन, रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर, मथिशा पथिराना और वानिंदु हसारंगा जैसे दिग्गज उन 45 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने दो करोड़ रुपये की सबसे ऊंची रिज़र्व प्राइस कैटेगरी में अपना नाम दर्ज कराया है।

आईपीएल ने कुल 1355 खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट सभी 10 फ्रेंचाइजी को भेजी है। टीमों के लिए यह लिस्ट एक ब्लूप्रिंट की तरह है,जिससे वे 5 दिसंबर तक अपनी शॉर्टलिस्ट भेजेंगी। नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगी। इस बार कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए जगह है। अधिकतम 25 खिलाड़ियों वाली टीमों को सीमित स्लॉट में अपनी जरूरत के मुताबिक खिलाड़ी चुनने हैं, इसलिए मुकाबला बेहद तीखा रहने वाला है।

इस बार सबसे ज्यादा चर्चा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को लेकर है। वह पिछले मेगा ऑक्शन में कमर की चोट की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए थे। अब जब वह फिर नीलामी में उतर रहे हैं, तो कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स उनके सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे क्योंकि दोनों के पास बड़ा पर्स और एक-एक विदेशी स्लॉट खाली है। खासतौर पर कोलकाता के दिग्गज आंद्रे रसेल के रिटायर होने के बाद टीम को एक बड़े ऑलराउंडर की तलाश है, जिसकी भरपाई ग्रीन कर सकते हैं।

अय्यर और बिश्नोई 2 करोड़ की बेस प्राइस में शामिल

कई बड़े खिलाड़ियों ने रिलीज़ होने के बाद खुद को दो करोड़ बेस प्राइस में शामिल किया है। इसमें श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना शामिल हैं, जिन्हें चेन्नई ने उनकी चोट के कारण छोड़ा था जबकि वह डेथ ओवरों में टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ रहे थे। लियाम लिविंगस्टन, जिन्हें बेंगलुरु ने 8.75 करोड़ में खरीदा था, खराब फॉर्म के बाद एक ही सीजन में रिलीज़ कर दिया गया।

वेंकटेश अय्यर,जिन्हें कोलकाता ने पिछले वर्ष 23.75 करोड़ खर्च करके राइट-टू-मैच से वापस लिया था, इस बार टीम ने उन्हें भी बाहर कर दिया। रवि बिश्नोई, जिन्हें लखनऊ ने लगातार चार वर्षों तक बरकरार रखा। लगातार कमजोर प्रदर्शन के बाद उन्हें भी रिलीज़ कर दिया गया।

मैक्सवेल नीलामी का हिस्सा नहीं

कुछ बड़े नाम इस बार लिस्ट से गायब हैं। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस बार नीलामी का हिस्सा नहीं हैं। पिछली बार वह पंजाब के लिए खेले थे लेकिन 2025 सीजन के दौरान उंगली की चोट के चलते बाहर हो गए थे। इसी तरह मोईन अली और फ़ाफ डु प्लेसी ने इस बार पाकिस्तान सुपर लीग खेलने का फैसला किया है और आईपीएल नीलामी में शामिल नहीं होंगे।

पंजाब को फाइनल तक ले जाने में अहम भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बैटर जॉश इंग्लिस भी नीलामी पूल में मौजूद हैं लेकिन उनकी उपलब्धता सिर्फ 25% रहने वाली है। आईपीएल ने टीमों को साफ कर दिया है कि वे पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। यह नीलामी कई टीमों के भविष्य का फैसला करेगी, खासकर उन फ्रेंचाइजी का जिनके पास बड़ा पर्स और कई स्लॉट खाली हैं।

2 करोड़ का बेस प्राइस: रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ, मुस्तफिजुर रहमान, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, जेमी स्मिथ, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, रचिन रवींद्र, गेराल्ड कोएत्ज़ी, डेविड मिलर, मथिशा पथिराना, महेश तीक्ष्णा, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ।

Tags:    

Similar News