Asia cup trophy: एशिया कप ट्रॉफी लेकर भागने वाले मोहसिन नकवी के बुरे दिन शुरू, BCCI कराएगा इंटरनेशनल क्रिकेट से छुट्टी!

एसीसी चेयरमैन और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने एशिया कप ट्रॉफी भारत को सौंपने से इनकार कर दिया था। इस विवाद के बीच, बीसीसीआई ने अब नकवी को आईसीसी से हटाने की तैयारी कर ली है।

Updated On 2025-10-10 19:40:00 IST

Asia cup 2025 trophy: एशिया कप 2025 में ट्रॉफी को लेकर विवाद करने वाले एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी के अब बुरे दिन शुरू हो गए हैं। अब बीसीसीआई नकवी की इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से छुट्टी कराने के काम में जुट गई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीसीसीआई ने नकवी को सेंसर करने और आईसीसी में डायरेक्टर पद से हटाने की प्लानिंग शुरू कर दी है।

इससे पहले, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने साफ तौर पर कहा था कि एशिया कप का खिताब नकवी की कोई निजी संपत्ति नहीं है और उन्हें इसे भारत को लौटाना ही चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, ट्रॉफी अभी भी दुबई स्थित ACC मुख्यालय में नक़वी के नियंत्रण में बंद है। उन्होंने साफ निर्देश दिए हैं कि बिना उनकी इजाजत ट्रॉफी को कहीं नहीं ले जाया जाए और न ही किसी को सौंपी जाए। बीसीसीआई इस पूरे मामले से बेहद नाराज़ है।

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, 'नक़वी को ट्रॉफी खुद सौंपने का कोई अधिकार नहीं था। ट्रॉफी भारत को भेजी जानी चाहिए थी क्योंकि टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान बीसीसीआई था।'

भारत की जीत पर छाया विवाद

यह पूरा विवाद 28 सितंबर को हुए फाइनल मैच के बाद शुरू हुआ, जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नक़वी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद पोस्ट-मैच सेरेमनी करीब एक घंटे तक रुकी रही और फिर बिना किसी समाधान के खत्म हो गई। यह वाकया क्रिकेट इतिहास के सबसे असामान्य पलों में से एक बन गया।

टूर्नामेंट के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पहले से ही चरम पर था। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर हैंडशेक से इनकार, और हारिस रऊफ, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के बीच हुई बहस ने हालात और बिगाड़ दिए।

नक़वी की बयानबाज़ी से और बढ़ी आग

नक़वी, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं, ने टूर्नामेंट के दौरान सोशल मीडिया पर भारत विरोधी बयान दिए, जिससे माहौल और बिगड़ गया। फाइनल के बाद हुई एसीसी बैठक में भी नक़वी का रवैया बेहद आक्रामक रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने पहले भारत को बधाई देने से इनकार कर दिया लेकिन राजीव शुक्ला और आशीष शेलार के दबाव में बाद में मजबूरन बधाई दी।

अब बीसीसीआई इस पूरे मामले को ICC में ले जाकर नक़वी के खिलाफ औपचारिक कार्रवाई और पद से हटाने की मांग करने की योजना बना रहा।

Tags:    

Similar News