Women World cup: इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Indore Australia women cricketer molested: महिला विश्व कप का मैच खेलने इंदौर पहुंचीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो क्रिकेटर के साथ छेड़छाड़ हुई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा।

Updated On 2025-10-25 13:13:00 IST

इंदौर में महिला विश्व कप का मैच खेलने आईं ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो क्रिकेटर के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई। 

Indore Australia women cricketer molested: आईसीसी महिला विश्व कप खेलने के लिए भारत आई दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ इंदौर में छेड़छाड़ हुई। ये वाकया गुरुवार रात का है, जब ये दोनों महिला क्रिकेटर होटल से कैफे जा रहीं थीं। इसी दौरान एक शख्स ने इसके साथ छेड़छाड़ की। घटना के फौरन बाद महिला क्रिकेटर ने टीम मैनेजमेंट को इसकी जानकारी दी। 

सूचना मिलते ही सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के सुरक्षा प्रबंधक डैनी सिमंस ने गुरुवार शाम एमआईजी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद, एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और बाइक सवार आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया।

आईसीसी महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का हिस्सा रहीं ये खिलाड़ी अपनी टीम के बाकी सदस्यों के साथ रेडिसन ब्लू होटल में ठहरी हुई थीं।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार सुबह खजराना रोड इलाके में हुई इस घटना में शामिल व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। सब-इंस्पेक्टर निधि रघुवंशी ने बताया कि दोनों क्रिकेटर अपने होटल से बाहर निकलीं और एक कैफ़े की ओर जा रहीं थीं, तभी मोटरसाइकिल पर सवार एक शख्स उनका पीछा करने लगा। उन्होंने बताया कि कथित तौर पर उसने उनमें से एक को गलत तरीके से छुआ और भाग गया।

दोनों ने अपने टीम सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस से संपर्क किया, जिन्होंने स्थानीय सुरक्षा संपर्क अधिकारियों के साथ समन्वय करके सहायता के लिए एक गाड़ी भेजी। सूचना मिलने पर, सहायक पुलिस आयुक्त हिमानी मिश्रा ने दोनों खिलाड़ियों से मुलाकात की, उनके बयान दर्ज किए और एमआईजी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 (महिला का शील भंग करने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग) और धारा 78 (पीछा करना) के तहत एफआईआर दर्ज की।

अधिकारी ने बताया कि एक राहगीर ने संदिग्ध की मोटरसाइकिल का नंबर नोट कर लिया, जिसके आधार पर आरोपी अकील खान को पकड़ लिया गया। उन्होंने आगे कहा कि अकील के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और जांच जारी है।

Tags:    

Similar News