IND A vs PAK A Highlights: पाकिस्तान ए की धमाकेदार जीत, माज सदाकत की 79 रन की पारी से इंडिया ए 8 विकेट से हारी
Asia Cup Rising Stars 2025 में भारत ए को पाकिस्तान ए के हाथों 8 विकेट से करारी हार मिली। माज सदाकत ने 79* रन बनाकर 14वें ओवर में जीत दिलाई।
पाकिस्तान ए की धमाकेदार जीत, इंडिया ए 8 विकेट से हारी।
IND A vs PAK A Highlights: कतर में खेले जा रहे एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के छठे मुकाबले में इंडिया ए को पाकिस्तान ए के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारत को 136 रन पर ढेर कर दिया। एक समय भारत का स्कोर 91/2 था, लेकिन मिडिल ऑर्डर ढह गया और टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी।
पाकिस्तान ए ने लक्ष्य को 13.2 ओवर में हासिल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 45 और नमन धीर ने 35 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से शाहिद अजीज ने सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किए।
माज सदाकत के 79 रन… पाकिस्तान ए का एकतरफा चेज
136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ए की शुरुआत दमदार रही। टीम के ओपनर माज सदाकत ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और महज 47 गेंदों में 79 रन* की नाबाद मैच-विजेता पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। पाकिस्तान ए ने सिर्फ 13.2 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। जीत का अंतिम शॉट मोहम्मद फैक ने शानदार छक्के के साथ पूरा किया।
पाकिस्तान ए ने 8 विकेट से जीता मैच
तेज शुरुआत और दमदार बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान ए ने मैच को एकतरफा बना दिया। टीम को जीत 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिली। इस जीत के साथ पाकिस्तान ए ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। वहीं इंडिया ए को टूर्नामेंट में अपनी पहली बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
इंडिया ए की प्लेइंग 11
वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, नमन धीर, जितेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर), नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, सूर्यांश शेडगे, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल, सुयश शर्मा, विजयकुमार वैशाक।
पाकिस्तान ए की प्लेइंग 11
मोहम्मद नईम, माज सदाकत, यासिर खान, मोहम्मद फैक, इरफान खान (कप्तान), साद मसूद, गाजी गोरी (विकेटकीपर), मुबासिर खान, उबैद शाह, अहमद दानियाल, मोहम्मद सलमान मिर्जा, खुर्रम शहजाद, मुहम्मद शहजाद, शाहिद अजीज, सुफियान मुकीम, अराफात मिन्हास।