ind vs aus 3rd t20i: सिंह इज किंग, वॉशिंगटन ने भारत को दिलाई 'सुंदर' जीत, सीरीज 1-1 से बराबर
ind vs aus 3rd t20i highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 में 5 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। भारत की जीत में अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर का अहम रोल रहा। अर्शदीप ने 3 विकेट लिए जबकि सुंदर ने नाबाद 49 रन ठोके।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को होबार्ट टी20 में 5 विकेट से हराया।
ind vs aus 3rd t20i highlights: भारत ने होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। कैनबरा में खेला गया पहला टी20 बारिश में धुला था जबकि मेलबर्न टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। होबार्ट टीम में भारत की जीत के हीरो अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर रहे। सीरीज का चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा।
187 रन का पीछा करते हुए भारत ने 9 गेंद रहते जीत हासिल कर ली। भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने 23 गेंद में नाबाद 49 रन बनाए। जितेश शर्मा भी 13 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद लौटे। सुंदर ने 4 छक्के और तीन चौके मारे। अभिषेक शर्मा ने 25, तिलक वर्मा ने 29 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया से नाथन एलिस ने 3 विकेट झटके और उनके अलावा जैवियर बार्टलेट को एक सफलता मिली।
इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए। टिम डेविड ने 38 बॉल पर 74 रन की आक्रामक पारी खेली थी जबकि मार्कस स्टोयनिस ने 64 रन बनाए थे। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट हासिल किए। उन्हें इस मैच में हर्षित राणा के स्थान पर प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था और अर्शदीप ने इस फैसले को सही साबित किया। उन्होंने नई गेंद से पहले ट्रेविस हेड का शिकार किया और उसके बाद जॉस इंग्लिस को भी चलता किया।
वरुण चक्रवर्ती ने भी 2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 26 रन दिए, वो किफायती रहे लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला। अर्शदीप सिंह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
बिना किसी बल्लेबाज के 50+ रन के साथ सबसे बड़े सफल चेज (टी20I)
197 रन: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिस्टल (2025)
मुख्य खिलाड़ी- जोस बटलर (47)
187 रन: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, होबार्ट (2025)
मुख्य खिलाड़ी- वाशिंगटन सुंदर (49*)
179 रन: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन (2016)
मुख्य खिलाड़ी- स्टीव स्मिथ (44)
ये तीनों रिकॉर्ड पूर्ण सदस्य टीमों के बीच खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में दर्ज हुए हैं।
होबार्ट का इतिहास टूटा
यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की होबार्ट में खेले गए छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली हार रही। टीम इससे पहले इस मैदान पर कभी नहीं हारी थी।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे सफल टी20I चेज
- 198 रन: सिडनी, 2016
- 195 रन: सिडनी, 2020
- 187 रन: होबार्ट, 2025*
- 177 रन: आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड, होबार्ट, 2022
- 174 रन: श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, जिलॉन्ग, 2017