IPL के बाद एक और लीग की शुरुआत, जानें कब और कहां देख सकते मैच लाइव और स्ट्रीमिंग
TNPL 2025: आईपीएल 2025 के बाद तमिलनाडु प्रीमियर लीग की शुरुआत 5 जून से होगी, फाइनल 6 जुलाई को खेला जाएगा। 8 टीमें 32 मैचों में खिताब के लिए भिड़ेंगी, मुकाबले चार शहरों में होंगे।
tnpl 2025 Schedule: आईपीएल 2025 के बाद अब तमिलनाडु प्रीमियर लीग की शुरुआत हो रही।
TNPL 2025: आईपीएल 2025 के फौरन बाद क्रिकेट फैंस के लिए एक और जबरदस्त टूर्नामेंट शुरू होने वाला। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 का आगाज़ 5 जून से होने जा रहा। कुल 8 टीमें 9वें सीज़न में खिताब के लिए भिड़ेंगी। फाइनल 6 जुलाई को खेला जाएगा।
तमिलनाडु प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत उसी मुक़ाबले से होगी जिसने TNPL 2024 का फाइनल रोमांचक बनाया था। लाइका कोवाई किंग्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच भिड़ंत होगी, जो 5 जून को कोयंबटूर स्थित श्री रामकृष्णा कॉलेज ग्राउंड में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट का फ़ॉर्मेट
टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें हर टीम एक-दूसरे से एक बार भिड़ेगी। ग्रुप स्टेज के बाद टॉप 4 टीमें नॉक आउट में पहुंचेंगी।
नॉकआउट सिस्टम (IPL जैसा)
- टॉप 2 टीमें खेलेंगी क्वालिफायर 1
- तीसरे और चौथे नंबर की टीमें भिड़ेंगी एलिमिनेटर में
- क्वालिफायर 1 का विजेता जाएगा सीधे फाइनल में
- क्वालिफायर 1 का हारने वाला खेलेगा क्वालिफायर 2, एलिमिनेटर के विजेता से
मैच टाइमिंग और वेन्यू (TNPL 2025 MATCH TIMINGS AND VENUE)
टूर्नामेंट के सभी 32 मैच चार शहरों- कोयंबटूर, सालेम, त्रिरुनेलवेली और डिंडीगुल में होंगे। 6 मैच दोपहर 3:15 बजे से शुरू होंगे और बाकी 26 मुकाबले शाम 7:15 बजे से खेले जाएंगे
कहां देखें TNPL 2025 LIVE?
- टीवी पर सभी मैच Star Sports Network पर लाइव देखे जा सकेंगे
- Fancode ऐप और वेबसाइट पर सभी मुकाबले स्ट्रीमिंग के ज़रिए देखे जा सकते हैं
इस बार का TNPL में युवा खिलाड़ियों को मंच मिलेगा, फैंस को एंटरटेनमेंट और कई अनदेखे टैलेंट को मौका मिलेगा राष्ट्रीय टीम का ध्यान खींचने का।