एशिया कप ट्रॉफी पर नया विवाद: मोहसिन नक़वी ने ठुकराई BCCI की मांग, बोले– ट्रॉफी हाथों-हाथ ही दूंगा

BCCI Mohsin naqvi asia cup controversy: एशिया कप ट्रॉफी अब भी मोहसिन नक़वी के पास है भारत को नहीं भेजी गई। नक़वी ने कहा कि ट्रॉफी हाथों-हाथ ही दूंगा, डाक से नहीं।

Updated On 2025-10-22 12:04:00 IST

बीसीसीआई और पीसीबी के बीच एशिया कप ट्रॉफी को लेकर विवाद हो रहा। 

BCCI Mohsin naqvi asia cup controversy: एशिया कप 2025 खत्म हो चुका है लेकिन ट्रॉफी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर और एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख मोहसिन नक़वी ने एक बार फिर साफ कर दिया कि एशिया कप की ट्रॉफी तब तक भारत को नहीं दी जाएगी जब तक वह खुद किसी आधिकारिक समारोह में भारतीय खिलाड़ियों को हाथों से न सौंपें।

नक़वी इस समय दुबई में हैं और ट्रॉफी को अपने ऑफिस में रखे हुए हैं। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई की तरफ से कई बार अनुरोध किया गया कि ट्रॉफी भारत भेज दी जाए लेकिन नक़वी हर बार इस मांग को ठुकरा चुके। उन्होंने कहा है कि ट्रॉफी वहीं दी जाएगी जहां खेला गया था यानी दुबई में और हाथों से ही दी जाएगी।

नकवी ने कहा- मैं हाथों-हाथ ट्रॉफी दूंगा

दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब फाइनल मैच के बाद नक़वी लगभग 40 मिनट तक प्रजेंटेशन मंच पर इंतजार करते रहे लेकिन भारतीय टीम ट्रॉफी लेने नहीं आई। इसके बाद उन्होंने ट्रॉफी वापस नहीं दी और उसे अपने पास रख लिया।

नकवी ने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखी

बीसीसीआई ने इस पर आपत्ति जताते हुए 30 सितंबर को नक़वी को एक आधिकारिक पत्र भेजा था, जिसमें भारत के खिलाड़ियों को जल्द ट्रॉफी सौंपने की मांग की गई थी। इसके जवाब में नक़वी ने अपने चिठ्ठी में कहा, 'आपका पत्र AGM शुरू होने से ठीक पहले मिला। मैंने बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की थी। लेकिन अब जब आपने इसे ACC सदस्यों के बीच साझा किया है, तो रिकॉर्ड साफ करना जरूरी है। सबसे पहले, भारतीय टीम को जीत की बधाई। लेकिन काश यह स्पोर्ट्समैनशिप सिर्फ शब्दों में नहीं, बल्कि मैदान पर भी दिखाई देती। मैं मंच पर 40 मिनट इंतजार करता रहा, पर भारतीय खिलाड़ी नहीं आए। यह अफसोसजनक था।'

नक़वी ने बीसीसीआई के पत्र को भ्रामक और राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि वह छोटी राजनीति में नहीं पड़ना चाहते। उन्होंने यह भी दावा किया कि पुरस्कार वितरण से पहले बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई थी कि टीम इंडिया ट्रॉफी नहीं लेगी। अब नक़वी ने बीसीसीआई को फिर से ऑफर दिया है कि अगर भारत चाहे, तो दुबई में एक आधिकारिक समारोह आयोजित किया जाए, जिसमें वह खुद ट्रॉफी सौंपेंगे।

Tags:    

Similar News