अमेरिका में भयंकर बर्फबारी से करोड़ों लोेग प्रभावित, आपातकाल लागू

न्यूयॉर्क और न्यू इंग्लैंड के कुछ हिस्से के बिल्कुल ठहर जाने की आशंका है।

Updated On 2015-01-27 00:00:00 IST
  • whatsapp icon

 कनेक्टीकट और मैसाचुसैट्स क्षेत्र में भी सड़कों पर वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है और लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया है। बर्फीले तूफान से सबसे ज्यादा न्यूयॉर्क शहर प्रभावित हुआ है जहां सभी सबवे, बस और रेल सेवा पूरी तरह से ठप हो गया है।

Tags: