अमेरिका में भयंकर बर्फबारी से करोड़ों लोेग प्रभावित, आपातकाल लागू
न्यूयॉर्क और न्यू इंग्लैंड के कुछ हिस्से के बिल्कुल ठहर जाने की आशंका है।

कनेक्टीकट और मैसाचुसैट्स क्षेत्र में भी सड़कों पर वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है और लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया है। बर्फीले तूफान से सबसे ज्यादा न्यूयॉर्क शहर प्रभावित हुआ है जहां सभी सबवे, बस और रेल सेवा पूरी तरह से ठप हो गया है।