अमेरिका में भयंकर बर्फबारी से करोड़ों लोेग प्रभावित, आपातकाल लागू
न्यूयॉर्क और न्यू इंग्लैंड के कुछ हिस्से के बिल्कुल ठहर जाने की आशंका है।

न्यू जर्सी, कनेक्टीकट, रॉड आइलैंड, मैसाचुसैट्स, न्यू हैंपशायर और न्यूयॉर्क में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है वहीं न्यूयॉर्क के गर्वनर एंड्रयू कूमो ने आज क्षेत्र में सभी तरह की यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया है परंतु प्रांत के तेरह क्षेत्रों की सभी सड़कों पर आपातकालीन वाहन चलाने का निर्देश दिया है।