सावधान! इन बातों का रखें खास ख्याल, ताकि बचा रहे आपका प्यार
मुलाकात से पहले जानने कि कोशिश करें कि उनको क्या पसंद है- कोई फ़िल्म या क्रिकेट मैच, म्यूजियम या फिर एक लम्बी सैर।;

जब आप किसी से प्यार करते हैं तो थोड़ी बहुत जलन होना इंसानी गुण है। लेकिन जब ये जलन बढ़ कर ओरक्षा का रूप लेले तो आपके साथ आपके पार्टनर को भी परेशान करने लगती है। इसके लक्षण है जब आप किसी से बात करें तो उन्हें बुरा लगने लगे, आपके फोन कि जांच करना या फिर आपकी बातें सुनना और हर वक़्त ध्यान न देने कि शिकायत करना।