सावधान! इन बातों का रखें खास ख्याल, ताकि बचा रहे आपका प्यार
मुलाकात से पहले जानने कि कोशिश करें कि उनको क्या पसंद है- कोई फ़िल्म या क्रिकेट मैच, म्यूजियम या फिर एक लम्बी सैर।;

लम्बे चलने वाले रिश्ते कई बार निराशाजनक मोड़ लेते हैं जब समय के साथ साथ दोनों साथी अपने बदलते विचारों के बीच समन्वय नहीं महसूस कर पाते। आप दोनों कई सालों बाद यह महसूस करते हैं कि आप दोनों के विचार अलग हैं और अपने रिश्ते को लेकर आपकी अपेक्षाएं भी अलग और बदल चुकी है। इसका कारण शायद लम्बे समय तक संवादहीनता हो सकती है।