Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के मुताबिक कौन है असली अमीर, समझ गए तो संवर जाएगा जीवन

देवभूमि उत्तराखंड में नीम करोली बाबा का कैंची धाम देश-दुनिया में विख्यात है। 20वीं सदी के महान संतों में शुमार रहे बाबा नीम करोली की सीखें लाखों लोगों के जीवन में ज्ञान

By :  Desk
Updated On 2025-01-10 06:59:00 IST
अच्छा चरित्र, आचरण और ईश्वर के प्रति सच्ची भक्ति रखने वाला व्यक्ति असली धनवान है।

Neem Karoli Baba Updesh: देवभूमि उत्तराखंड में नीम करोली बाबा का कैंची धाम देश-दुनिया में विख्यात है। 20वीं सदी के महान संतों में शुमार रहे बाबा नीम करोली की सीखें लाखों लोगों के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैला रही है। उनके अनुयायियों के मुताबिक, नीम करोली बाबा कलयुग के हनुमान है। दरअसल, आपको बता दें बाबा नीम करोली पर हनुमान जी की विशेष कृपा मानी जाती थी, जिनके आशीर्वाद से लोगों को कई चमत्कार भी देखने को मिले। संत बाबा नीम करोली ने जीवित रहने के दौरान कई सीखें लोगों को दी, जिसमें असली धनवान का अर्थ भी बताया। जानते है इस विशेष सीख के बारे में- 

नीम करोली बाबा की सीख

- नीम करोली बाबा का मानना था कि, अधिक से अधिक धन अर्जित करने के लिए अपने धन कोष को खाली करने की जरुरत है। इसका अर्थ है कि, जब अच्छे कार्यों के लिए धन का खर्च किया जाएगा तो ईश्वर भी इससे प्रसन्न होते है। इसके बाद ऐसा कोई समय नहीं होगा जब आपकी तिजोरी भरी हुई ना हो। 

- नीम करोली बाबा का कहना था कि, इस दुनिया में अमीर वह व्यक्ति है जो धन संचय करने से अधिक जरूरतमंदों पर धन खर्च करने में विश्वास रखता है। जो व्यक्ति धन संचय में लगा रहता है, उसके पास वह धन अधिक समय नहीं टिकता है। धन होने के बाद भी वह गरीबों की मदद न करें तो ऐसा धन व्यर्थ है। 

कौन है असली धनवान? 

नीम करोली बाबा के मुताबिक, धन का उपयोग कहां करना है और कहां नहीं; यह बात हर व्यक्ति को ज्ञात होनी चाहिए। सिर्फ धन संचय में लगा रहने वाला व्यक्ति अमीर नहीं है बल्कि असल अमीर वह है, जिसका अच्छा चरित्र, आचरण और ईश्वर के प्रति सच्ची भक्ति है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News