शंकराचार्य ने फिर दिया विवादास्पद बयान, सांई को बताया वेश्या पुत्र
स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा था कि साईं बाबा की पूजा करना गलत है और यह हिंदू धर्म को बांटने की साजिश है।;

सार्इं पूजा पर विवाद तब और बढ़ गया था जब केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने शंकराचार्य के बयान के खिलाफ जाकर साईं पूजा का समर्थन किया था। इसके बाद स्वरूपानंद सरस्वती ने उमा को धर्म के मामले में राजनीति नहीं करने की सलाह दी थी और हरिद्वार स्थित अपने आश्रम में संतों की बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद संतों की तरफ से बाकायदा उमा भारती के इस्तीफे की मांग की गई थी। संतों के इस कदम के बाद तकरार और बढ़ गई और संघ भी इस जुबानी जंग में कूद पड़ा। उसने पूछा कि शंकराचार्य किस हैसियत से उमा भारती का इस्तीफा मांग रहे हैं?