शंकराचार्य ने फिर दिया विवादास्‍पद बयान, सांई को बताया वेश्‍या पुत्र

स्‍वरूपानंद सरस्‍वती ने कहा था कि साईं बाबा की पूजा करना गलत है और यह हिंदू धर्म को बांटने की साजिश है।;

Update:2014-07-10 00:00 IST
शंकराचार्य ने फिर दिया विवादास्‍पद बयान, सांई को बताया वेश्‍या पुत्र
  • whatsapp icon

 विवाद तब शुरू हुआ था जब स्‍वरूपानंद सरस्‍वती ने कहा था कि साईं बाबा की पूजा करना गलत है और यह हिंदू धर्म को बांटने की साजिश है। उनके इस बयान के खिलाफ देश भर में साईं भक्‍तों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। कई जगह उनके पुतले भी जलाए गए थे। इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया था जब केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने साईं पूजा का समर्थन किया था और कहा था कि मैं भी सार्इं बाबा की पूजा करती हूं। इसके बाद शंकराचार्य उमा भारती पर बरसे थे और उन्‍हें धार्मिक मामलों में राजनीति नहीं करने की सलाह दे डाली थी।

Tags: