मतों की गोपनीयता बढ़ाने की तैयारी में चुनाव आयोग, चाहता है नई मशीनें

इस मशीन का नाम होगा टोटलाइजर।;

Update:2014-08-18 00:00 IST
  • whatsapp icon
कानून मंत्री दे चुके बयान
 
विधि मंत्रालय चुनाव निकाय के लिए प्रशासनिक मंत्रालय है। आयोग के नई मशीन के इस्तेमाल के प्रस्ताव पर कोई विचारणीय रुख पेश नहीं किया गया है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पिछले सप्ताह राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कह चुके हैं कि मतों की गोपनीयता भारतीय लोकतंत्र का मूल तत्व है। इसका निश्चित रूप से निर्धारण होने के बाद ही मतदान अथवा मतगणना में किसी तरह की तकनीकी आधुनिकता लाई जाएगी।
Tags: