मतों की गोपनीयता बढ़ाने की तैयारी में चुनाव आयोग, चाहता है नई मशीनें

इस मशीन का नाम होगा टोटलाइजर।;

Update:2014-08-18 00:00 IST
मतों की गोपनीयता बढ़ाने की तैयारी में चुनाव आयोग, चाहता है नई मशीनें
  • whatsapp icon
इस तरह होगी तैयारी
 
विधि मंत्रालय के समक्ष एक प्रस्ताव रखा गया है कि मतों का एक साथ योग करने वाली मशीन का इस्तेमाल होना चाहिए। इसे ‘टोटलाइजर’ नाम दिया गया है। आयोग का मानना है कि इस तरह की मशीन के इस्तेमाल से मतदान की गोपनीयता का स्तर बढ़ेगा और मतदान के समय पूरे मतों को एक साथ मिलाना भी संभव होगा। 
Tags: