जम्मू-कश्मीर में तबाही: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, 9 की मौत, 14 घायल; राहत बचाव कार्य जारी

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। अर्धकुंवारी के पास वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन होने से कई लोग घायल हो गए। लोगों के मलबे में दबे होने की भी सूचना है।

Updated On 2025-08-26 19:36:00 IST

जम्मू-कश्मीर में अर्धकुंवारी के पास वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन 

Vaishno Devi Yatra Landslide: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। मंगलवार (26 अगस्त) को माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास अचानक भूस्खलन हो गया, जिसमें कई लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में अबतक 9 लोगों की मौत होने की सूचना है। जबकि, 14 घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए तुरंत कटरा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राहत बचाव कार्य जारी

हादसे के बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। ट्रैक पर मौजूद श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर अर्धकुंवारी से भवन तक का मार्ग फिलहाल बंद कर दिया गया है।

जम्मू-श्रीनगर हाईवे भी बंद

भारी बारिश और भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यातायात रोक दिया गया है। रामबन जिले के कई हिस्सों में पहाड़ियों से पत्थर गिरने के बाद हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह बंद है।

स्कूल बंद और परीक्षाएं स्थगित

प्रशासन ने बिगड़ते हालात को देखते हुए जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 27 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं, कक्षा 10 और 11 की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। इसके अलावा, बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा भी टाल दी गई है।

डोडा में बादल फटने के बाद मची तबाही

डोडा में बादल फटने से 10 से ज्यादा मकान तबाह हो गए हैं। उधमपुर में तवी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है और 2014 की बाढ़ के स्तर को पार कर चुका है। मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक भारी बारिश, भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की चेतावनी दी है।

सीएम उमर अब्दुल्ला एक्टिव

जम्मू-कश्मीर के डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने कहा कि पूरे संभाग में बाढ़ का अलर्ट जारी है और लोगों से नदियों-नालों के पास न जाने की अपील की है। वहीं, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हालात की गंभीरता को देखते हुए श्रीनगर से जम्मू रवाना होने का निर्णय लिया है और सभी जिला उपायुक्तों को राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News