राहुल गांधी के बयान से सियासत तेज: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को आया गुस्सा, नेता प्रतिपक्ष को बताया गैर-जिम्मेदाराना

केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि भारत में पहला ऐसा नेता प्रतिपक्ष है, जिसने भारत के बाहर भारत के खिलाफ बयान दिया है। पढ़िये उनका पूरा बयान...

Updated On 2025-10-05 18:37:00 IST
Rahul Gandhi vs Kiren Rijiju

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कोलंबिया में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह नहीं बोलना चाहिए था कि भारत दुनिया का नेतृत्व नहीं कर सकता है। उन्होंने बहुत गलत बात कही है। उन्होंने कहा कि आज तक जितने भी नेता प्रतिपक्ष आए, उनमें से किसी ने इस तरह से विदेश में भारत के खिलाफ ऐसा बयान नहीं दिया है।

मीडिया से बातचीत में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कई क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है। समस्या यह है कि विदेश में लोग सोच सकते हैं कि भारत में हर कोई राहुल गांधी जैसा है, जिससे देश की बदनामी होगी। लेकिन यह सही नहीं है। पार्टी ने भी प्रतिक्रिया दी है कि राहुल गांधी ने जो कहा, वह सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी को अहमियत देता हूं, इज्जत देता हूं क्योंकि वे नेता प्रतिपक्ष हैं। लेकिन एक व्यक्ति के रूप में राहुल गांधी से हमारा कोई लेना देना नहीं है। मैं संसदीय कार्य मंत्री हूं, अगर हमारे नेता प्रतिपक्ष इस तरह से गैर जिम्मेदाराना बातें करेंगे तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा।

उन्होंने कहा कि इतिहास पर नजर डालें। इंदिरा गांधी भी नेता प्रतिपक्ष थी, जब विदेश में पूछा गया था कि भारत में आपके खिलाफ सरकार कार्रवाई करती है। इस पर इंदिरा गांधी ने कहा था कि वे अपने देश और सरकार के बारे में देश से बाहर कुछ भी नहीं कहेंगी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी हो, लाल कृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज या शरद पवार, कई नेता प्रतिपक्ष आए। लेकिन एक भी नेता प्रतिपक्ष दिखाइये, जिसे भारत के बाहर भारत के खिलाफ बयान दिया हो। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले ऐसे नेता प्रतिपक्ष हैं, जो देश के बाहर जाकर देश के खिलाफ बयान देते हैं।

Similar News