Breaking News 30 July 2025: अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया; MP-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
देश-दुनिया की बुधवार (30 जुलाई) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी। पढ़ें लाइव अपडेट्स-
Breaking News 30 July 2025
Breaking News 30 July 2025 : संसद के मानसून सत्र का आठवां दिन है। राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पश्चिम बंगाल के कल्याणी स्थित एम्स के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। एक देश, एक चुनाव पर बनी संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बुधवार को छठी बैठक होगी। मध्य प्रदेश, बिहार, हिमाचल और कोलकाता में भारी बारिश का अलर्ट है। बाकी राज्यों में यलो अलर्ट है। चित्रकूट में कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में युवती ने खुद को मारी गोली। इसी तरह देश-दुनिया की बुधवार (30 जुलाई) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Breaking News 30 July 2025 : पढ़ें लाइव अपडेट्स
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (30 जुलाई) को भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत रूस से तेल खरीदता है, इसलिए अतिरिक्त जुर्माना भी देना होगा।
भारत पर 20-25% टैरिफ लगा सकते हैं ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को भारत पर 20 से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के संकेत दिए। एयर फोर्स वन में मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रम्प ने एक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी। इसमें कहा गया था कि भारत 20 से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहा है। ट्रम्प ने कहा कि भारत एक अच्छा दोस्त रहा है, लेकिन वह दूसरे देशों के मुकाबले अमेरिका पर ज्यादा टैरिफ लगाता रहा है। अब मैं इंचार्ज हूं इसलिए यह सब खत्म हो जाएगा। ट्रम्प ने इस दौरान फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का दावा किया।
पहलगाम हमले के लिए TRF जिम्मेदार
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की सेंक्शंस मॉनिटरिंग टीम ने ग्लोबल टेररिस्ट संगठनों पर बुधवार को रिपोर्ट जारी की। इसमें माना कि पहलगाम हमले के लिए द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) जिम्मेदार है। TRF ने हमले के बाद दो बार जिम्मेदारी ली। TRF ने हमले वाले दिन 22 अप्रैल को घटनास्थल की फोटो भी प्रकाशित की थी। अगले दिन फिर से जिम्मेदारी ली, लेकिन 26 अप्रैल को अचानक अपना दावा वापस ले लिया। संयुक्त राष्ट्र की यह 36वीं रिपोर्ट आतंकी संगठनों ISIL, अल-कायदा और उनसे जुड़े गुटों पर आधारित है।
सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वर्मा को फटकार लगाई
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वर्मा के आचरण पर सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने कहा कि उनका व्यवहार भरोसे के लायक नहीं है और पूछा कि अगर उन्हें जांच समिति की प्रक्रिया पर एतराज था तो उन्होंने उसी वक्त उसे चुनौती क्यों नहीं दी।
एक देश, एक चुनाव पर JPC की बैठक आज
एक देश, एक चुनाव पर बनी संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बुधवार को छठी बैठक होगी। इस बैठक में इकोनॉमिस्ट एनके सिंह और इकोनॉमी की प्रोफेसर डॉ प्राची मिश्रा पैनल के सामने अपनी राय रखेंगी। एनके सिंह 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष रहे हैं। वहीं, डॉ प्राची मिश्रा अशोका यूनिवर्सिटी के आइजैक सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी की प्रमुख और निदेशक हैं।
निसार मिशन की लॉन्चिंग आज
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 30 जुलाई को निसार (नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार) मिशन का प्रक्षेपण करेगा। इसरो के अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायणन के अनुसार उपग्रह को एक भारतीय रॉकेट द्वारा पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया जाएगा। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र बुधवार शाम 5:40 बजे निसार को जीएसएलवी-एस16 रॉकेट के जरिये लॉन्च किया जाएगा।
आज इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
देश में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को राजस्थान में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। 13 जिलों में आज स्कूल बंद रहेंगे। मध्य प्रदेश, बिहार और हिमाचल में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट है। देश के बाकी राज्यों में यलो अलर्ट है। कोलकाता में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी बर्धमान, बीरभूम, नदिया, मुर्शिदाबाद, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में गुरुवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बादल फटने सके प्रभावित मंडी में कुल 358 सड़कें बंद हैं।
रूस के कामचटका में 8.7 की तीव्रता का भूकंप
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने बुधवार को बताया कि रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास 8 तीव्रता का भूकंप आया। इस वजह से जापान के प्रशांत तट पर 1 मीटर तक की सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। US जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने शुरुआती रिपोर्टों के तुरंत बाद कहा कि भूकंप की तीव्रता 8.7 थी। भूकंप 19.3 किलोमीटर की गहराई पर आया। रूस की ओर से कामचटका पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली।