Breaking News 28 July 2025: CM योगी ने तोड़ा गोविंद बल्लभ पंत का रिकॉर्ड; 14 राज्यों में बारिश का अलर्ट
देश-दुनिया की सोमवार (28 जुलाई) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी। पढ़ें लाइव अपडेट्स-
Breaking News 28 July 2025
Breaking News 28 July 2025: मौसम विभाग ने राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश सहित 14 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। संसद के मानसून सत्र का सोमवार (28 जुलाई) को छठा दिन है। लोकसभा में पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे लगातार चर्चा होगी। कैश कांड मामले में जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सावन का तीसरा सोमवार(28 जुलाई) को है। पहले और दूसरे सोमवार की ही तरह देश के सभी शिव मंदिरों पर भक्तों की लंबी कतारे हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके 2 दिन के राजकीय दौरे पर मालदीव पहुंचेंगे। जर्मनी के रीडलिंगन के पास पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इसी तरह देश-दुनिया की सोमवार (28 जुलाई) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Breaking News 28 July 2025 : पढ़ें लाइव अपडेट्स
योगी आदित्यनाथ ने तोड़ा गोविंद बल्लभ पंत का रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। योगी राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने वाले पहले नेता बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री रहे पंडित गोविंद बल्लभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। योगी आदित्यनाथ ने अब तक 8 साल 4 महीने और 10 दिन का कार्यकाल पूरा कर लिया है, जबकि पंडित गोविंद बल्लभ पंत का कुल कार्यकाल (स्वतंत्रता से पूर्व सहित) 8 साल और 127 दिन का रहा था।
संसद में आज ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा
संसद के मानसून सत्र के छठे दिन सोमवार को लोकसभा में पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे लगातार चर्चा होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बहस की शुरुआत करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री जयशंकर भी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। पीएम मोदी भी चर्चा में शामिल हो सकते हैं।
सावन का तीसरा सोमवार
सावन का तीसरा सोमवार 28 जुलाई को है। देश के सभी शिव मंदिरों पर भक्तों की लंबी कतारे हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के पट रात 2.30 बजे खोले गए। सुबह भस्म आरती की गई। यूपी के काशी में विश्वनाथ धाम के कपाट भी रात 3 बजे खोले गए। सुबह 4 बजे बाबा की मंगला आरती हुई। दोनों ही मंदिरों में रात से भक्तों की भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान देशभर से श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं।
कैश कांड केस में जस्टिस वर्मा की याचिका पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुनवाई होगी। याचिका में इन-हाउस कमेटी की रिपोर्ट और महाभियोग की सिफारिश रद्द करने की अपील की गई है। रिपोर्ट में घर में कैश मिलने के मामले में जस्टिस वर्मा को दोषी ठहराया गया है। 23 जुलाई को पिछली सुनवाई में जस्टिस वर्मा की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने दलील रखी। उन्होंने कहा था कि इसमें कुछ संवैधानिक मुद्दे हैं। कृपया जल्द से जल्द बेंच गठित करें। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि मामले पर सुनवाई के लिए नई बेंच गठित करेंगे।
देश के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
देश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर राजस्थान में एक्टिव है। इसके चलते मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के 14 जिलों में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, असम, मेघालय, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में सोमवार 28 जुलाई को बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
जर्मनी के रीडलिंगन में ट्रेन पटरी से उतरी, 3 की मौत
जर्मनी के रीडलिंगन के पास पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा स्थानीय समयानुसार रविवार शाम करीब 6:10 बजे हुआ। ट्रेन में 100 यात्री सवार थे। यह इलाका म्यूनिख से लगभग 158 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। जर्मन चांसलर फ्रेडरिख मर्ज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मृतकों के लिए शोक जताया और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।