Breaking News 24 July 2025: कंबोडियाई सैनिकों की गोलीबारी में 9 थाई लोगों की मौत; अंबानी की कंपनियों पर ED की रेड
देश-दुनिया की गुरुवार (24 जुलाई) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी। पढ़ें लाइव अपडेट्स-
Today's Breaking News 24 July 2025
Breaking News 24 July 2025: गृहमंत्री अमित शाह नई दिल्ली के अटल अक्षय ऊर्जा भवन में गुरुवार को नई सहकारिता नीति पेश करेंगे। इसके तहत हर पंचायत में समितियां खुलेंगी। संसद के मानसून सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है। लोकसभा-राज्यसभा में आज भी विपक्ष के हंगामे के आसार है। दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार शाम मुंबई जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्लेन में टेकऑफ से पहले तकनीकी खराबी आ गई। एयरलाइन ने यात्रियों को दूसरे प्लेन में शिफ्ट कर मुंबई रवाना किया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के 3 दिनों के भीतर निर्वाचन आयोग ने इस पद के लिए चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। चुनाव की तारीखें जल्द घोषित की जाएंगी। 2006 मुंबई लोकल ट्रेल धमाके मामले में की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट के सभी आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है। इसी तरह देश-दुनिया की गुरुवार (24 जुलाई) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Breaking News 24 July 2025 : पढ़ें लाइव अपडेट्स
लंदन: 'बकिंघम स्ट्रीट क्रिकेट हब' के सदस्यों से मिले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने लंदन में 'बकिंघम स्ट्रीट क्रिकेट हब' के सदस्यों से मुलाकात की और बातचीत की।
बिहार: बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर मुआवजे की मांग
बिहार: आरा संसदीय सीट से भाकपा (माले) सांसद सुदामा प्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर बिहार में आई बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से तत्काल धनराशि जारी करने का अनुरोध किया है।
गुजरात: बीएसएफ जवानों से मिले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
बनासकांठा: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में भारत-पाकिस्तान सीमा पर नादाबेट में तैनात बीएसएफ जवानों से बातचीत की। उन्होंने नादाबेट बीओपी (सीमा चौकी) का दौरा किया और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उन्हें बधाई दी।
यूपी: 5000 स्कूलों के मर्जर पर रोक लगाने से हाईकोर्ट का इनकार
उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट ने यूपी के 5000 स्कूलों के विलय पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। मामले में अगली सुनवाई 21 अगस्त को निर्धारित कर सीतापुर में यथास्थिति जारी रखने के निर्देश दिए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने 50 से कम छात्रों वाले परिषदीय स्कूलों के विलय के सरकार के आदेश पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार किया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि उसने अगले आदेश तक सीतापुर जिले में मौजूदा यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है।
अंबानी की कंपनियों पर ED की रेड
प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़े 35 से ज्यादा ठिकानों और 50 कंपनियों पर छापेमारी की। यस बैंक से लिए 3000 करोड़ रुपए के लोन धोखाधड़ी मामले में गुरुवार, 24 जुलाई को की गई ये रेड दिल्ली और मुंबई में चल रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ये कार्रवाई सीबीआई की ओर से दर्ज दो एफआईआर और सेबी, नेशनल हाउसिंग बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (एनएफआरए) जैसी एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर की गई है।
कंबोडियाई सैनिकों की गोलीबारी में 9 थाई लोगों की मौत
थाईलैंड ने कंबोडिया के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। इससे पहले दोनों देशों के सैनिकों ने गुरुवार सुबह सीमा के पास एक-दूसरे पर फायरिंग की। थाई सेना ने कहा- इस गोलीबारी में 9 थाई लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि 14 घायल हुए हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट में 3 नए जजों ने शपथ ली
दिल्ली हाईकोर्ट में गुरुवार को तीन नए जजों शैल जैन, मधु जैन और विनोद कुमार ने शपथ ली। चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय ने तीनों को शपथ दिलाई। अब हाईकोर्ट में जजों की संख्या 43 हो गई है। हालांकि, यह स्वीकृत 60 पदों से भी बहुत कम है।
उपराष्ट्रपति चुनाव: निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के 3 दिनों के भीतर निर्वाचन आयोग ने इस पद के लिए चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। चुनाव की तारीखें जल्द घोषित की जाएंगी। इस बीच, भाजपा इस पद के लिए अपनी विचारधारा के प्रति समर्पित कार्यकर्ता को उम्मीदवार बना सकती है। फिलहाल जिन नामों पर पार्टी में विचार चल रहा है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर टेकऑफ से पहले प्लेन में खराबी
दिल्ली एयरपोर्ट पर मुंबई जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्लेन में टेकऑफ से पहले तकनीकी खराबी आ गई। एयरलाइन ने यात्रियों को दूसरे प्लेन में शिफ्ट कर मुंबई रवाना किया। प्लेन में लगभग 160 यात्री सवार थे। एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट के क्रू को प्लेन में छोटी तकनीकी समस्या दिखी थी।
मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में SC में सुनवाई
2006 के मुंबई सीरियल ट्रेन ब्लास्ट मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट के सभी आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती देते हुए कोर्ट में याचिका दायर की है। मुंबई में 2006 के सीरियल ट्रेन ब्लास्ट मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने 21 जुलाई को सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि प्रॉसीक्यूशन, यानी सरकारी वकील आरोपियों के खिलाफ केस साबित करने में नाकाम रहे।